100km रेंज के साथ मौजूद! मात्र ₹2,896 में घर लाएं दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज आपको बताने वाले है एक ऐसे दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे 100km से अधिक की रेंज मिलती है। साथ ही इसकी कीमत बिलकुल आपके बजट में होने वाली है। इसमें कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स को ऐड किए गए है, जो इसे औरों से अलग और खास बनाने में मदत करती है। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

WhatsApp Group Join Now

सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में है सक्षम

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने वाले है उसका नाम Deltic Legion इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें आपको कंपनी की ओर से दावा की जाती है की सिंगल चार्ज पे करीब 100km की रेंज मिलने वाली है। वही इसमें आपको 30ah की पावर की बैटरी के साथ 350वाट की पावरफुल बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Deltic Legion electric scooter emi plan

मात्र ₹2,896 में ले जाए घर, फाइनेंस प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे हाल ही में आपको नई फाइनेंस प्लान को एक्टिव किया गया है जिसमे आपको बहुत कम कीमत के साथ अपना बनाने का मौका मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में एक्सशोरूम कीमत करीब ₹69,085 है। मगर कंपनी द्वारा आपको इसपे बैंक से लोन दिलवाया जाता है। जिसमे आपको हर महीने मात्र ₹2,896 की ईएमआई के साथ अपना बना सकते है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment