OMG! मात्र 100 रुपये के खर्चे में चलेगा 755KM, कीमत जानकर यकीन नहीं होगा

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आए दिन कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल ही जाती है। ओला स्कूटर्स भारतीय आटोमोबाइल इंडस्ट्री का किंग है। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो मात्र 100 रुपये के खर्च में आपको 755KM तक दूरी तय करा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…

100 रुपये में तय करेगा 755km की दूरी

आपको बता दें कि ओला ने फिलहाल अभी के समय में मार्केट में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। कंपनी के पहले दो स्कूटर OLA S1 और OLA S1 Pro को लॉन्च किया है। बाद में जाकर ओला S1 air bhi लॉन्च किया गया है। हालांकि OLA S1 Pro फुल चार्ज में 181 किलोमीटर का रेंज देता है ऐसा कंपनी का दावा है।

OLA S1 Pro

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.97KWh की जबरदस्त बैटरी पैक का इस्तेमाल हुआ है। फुल चार्ज होने में इस बैटरी को 3.97 यूनिट का बिजली खपत हो जाती है। नॉर्मली देखा जाए तो 4 यूनिट बिजली का खर्चा 6 रुपये प्रति ले हिसाब से मात्र 24 रुपए ही होते हैं। अर्थात इस खर्चे पर आप 181 km तक आसानी से चल पाएंगे।

क्या होगा कीमत

इसके साथ ही अब आप समझ गए होंगे की कैसे आप ओला OLA S1 Pro करीब 100 रुपये के बिजली के खर्च पर ही 755km तक चला सकते हैं। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए से 1.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment