145 Km रेंज वाली Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक होगी लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Trigo BX4 Elecrtic Bike: इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट डिमांड को देखते हुए बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबालिटी स्टार्टअप iGowise Mobility ने भारतीय बाजार में अपना नया टू व्हीलर को लेकर चर्चा में है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम दिया गया है Trigo BX4 नाम दिया है। इसके आने से मार्केट में बाकी इलेक्ट्रिक निर्माताओं के बीच काफी प्रतिस्पर्धा आने वाला है।

कब होगा मार्केट में लॉन्च?

आपको बता दें कि कंपनी तरफ से ये नोटिस जारी किया गया है की इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को 26 जनवरी, 2023 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। इसे लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जा रहा है।

Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक, स्मार्ट फीचर्स, रेंज, बैटरी, कीमत

Trigo BX4 इलेक्ट्रिक बाइक में काफी शानदार रेंज दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह 145 km (रियर वर्ल्ड) की रेंज दे सकता है। इसकी टॉप स्पीड 75 kmph तक जा सकती है। iGowise Trigo BX4 को सिंगल बैटरी साइज के साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जाना है।

igowise trigo bx4

इसकी कीमत की बात करें तो भारत में लगभग 1.1 लाख रुपये से शुरू होगी। निर्माता कम्पनी के अनुसार पहले 5000 उपभोक्ताओं को एक्सटेंडेड वारंटी, फ्री एक्सेसरीज, गारंटीड रीसेल/बाय-बैक ऑप्शन जैसे एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स का फायदा का मुफ्त दिया जाएगा।

यह ई-बाइक में कम स्पीड पर सेल्फ-स्टेबलाइजेशन फीचर मिलती है और इसके साथ ही हाई स्पीड में बेहतर स्थिरता और गतिशीलता के लिए इसमें इंटेलिजेंट ऑटो-स्विवलिंग फीचर का भी इस्तेमाल किया गया है। इसमें BX4 6-इंच का स्मार्ट डिस्प्ले और इंटेलिजेंट स्मार्ट चार्जिंग फीचर दिया जा रहा है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment