भारतीय बाजार में एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री मारी है। जिसमे आपको कई खास फीचर्स के साथ बेहतर रेंज मिलने वाला है। इसे komaki द्वारा डेवलप की गया है। जिसका नाम Komaki Pro Ly Electric Scooter है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास चीज ये हों वाली है की इसमें आपको एक नही बल्कि दो रिमूवल बैटरी दी जाती है। जो इसकी बहते रेंज का राज है।
सिंगल चार्ज पे 160km की रेंज देने में सक्षम है
इस इलेक्ट्रिक की रेंज को लेकर कंपनी ये दावा करती है कि इसे सिंगल चार्ज पे करीब 160km की बेहतर रेंज मिलने वाली है। वही इसमें दी गई बैटरी लिथियम आयन की है। जो 3 kw की हब मोटर से कनेक्टेड है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इसे चार्ज करने में करीब 4 घंटे 55 मिनट तक की वक्त लगती है।
62km टॉप स्पीड के साथ मौजूद है ये खास फीचर्स
इसमें आपको 62km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। जो इसे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में खास बनाने में मदत करती है। इसमें आपको कई और आधुनिक फीचर्स को ऐड किए गए है जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम, टीएफटी स्क्रीन, क्रूजर कंट्रोल, रिवर्स एसिस्ट, नेविगेशन, एलईडी फ्रंट और पार्किंग ब्रेक जैसी और भी कई फीचर्स मौजूद है।
100km रेंज के साथ मौजूद! मात्र ₹2,896 में घर लाएं दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम कीमत में भी बना सकेंगे इसे अपना
अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत करीब ₹1.37 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत रखी गई है। जिसे एक बार में हर कोई नहीं चुकाने में सक्षम होगा। इसके लिए कंपनी ने ईसपे ईएमआई का ऑप्शन भी दिया है। जिसके जरिए कम पैसे में भी इसे अपना बना सकते हैं।
मात्र ₹2,896 की ईएमआई के साथ ले जाए 67km माइलेज वाली बाइक