160 Km की शानदार रेंज! चुटकी में फोल्ड हो जायेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, पार्किंग का झंझट ख़त्म

Ujet Foldable E-Scooter : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारतीय बाजारों में आए दिन कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतरीन फीचर के द्वारा लांच किए जा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसे आप सूटकेस की तरह फोल्ड कर कहीं पर भी पार्किंग कर सकते हैं. और साथ में इसका रेंज और माइलेज दोनों काफी कमाल का है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम क्या है?

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ujet Foldable E-Scooter है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सूटकेस की तरह फोल्ड कर कहीं पर भी पार्किंग कर सकते हैं इससे लॉस वेगास ने 2018 पेश किया गया था. इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण यूजेट कंपनी ने किया है.

image 797

फीचर्स क्या होंगे

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं. जिसका संक्षिप्त में विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं..

  • सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक का रेंज   यह स्कूटर में 5.44 Bhp की पावर का इस्तेमाल
  • अधिकतम 90 एनएम का टॉर्क जेनरेट
  • इसका वजन 32 किलोग्राम है
  • जीपीएस नेविगेशन सिस्टम
  • इसके अलावा इसमें Riding के तीन ऑप्शन भी दिए गए हैं जैसे- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट

कीमत कितनी है और लॉन्च कब होगी

Ujet Foldable E-Scooter कि कीमत 6.16 लाख रुपये के आस पास है और इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। भारत में कब तक इसको लांच किया जाएगा इसके बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. क्योंकि आप इस स्कूटर को भारत में खरीद नहीं पाएंगे, आपको इंतजार करना पड़ेगा.

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment