Honda Activa 125 -भारत की टॉप लिस्ट में आने वाली मोटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने हाल ही में Honda Activa 125 को लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने अपनी नई हौंडा बाइक में कई अपडेट किये हैं बाइक में सबसे बड़ा अपडेट यह है कि यह नये बीएस6 फेज 2 मानक इंजन के साथ आयेगा यानी बेस्ट इंजन क्वालिटी के साथ मार्केट में उतारा हैं। कंपनी ने दावा किया हैं ,की मार्केट में लॉन्च होने के बाद आग लगा देगी बाइक के इंजन के अलावा भी कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं आइए इस खबर के जरीए हम बाइक के बारे में विस्तार पूर्वक जानें।
क्या हैं इंजन क्वालिटी
कंपनी ने नई में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि एडवांस मानकों का पालन करता है। बाइक का इंजन 10.7 बीएचपी का पॉवर और 10।9 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। बाइक के इंजन में साइलेंट स्टार्ट होने के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। MP 125 इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है।
Honda Activa 125 ,एडवांस फीचर्स से लैस और डिजाइन
नई Honda Activa 125 में फीचर्स की बात करें तो इसमें फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके लिए बाइक में फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि की भी जानकारी मिलती है।
बाइक के डिजाइन की बात करें तो डिजाईन को पुराने मॉडल जैसा रखा गया है। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है।
क्या हैं शोरूम प्राइज और कलर ऑप्शन
Honda Activa 125 को कुल चार वैरिएंट – ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क, एच-स्मार्ट में लाया मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा नई हौंडा एक्टिवा 125 के वैरिएंट की शोरूम प्राइस इस प्रकार रखी हैं ड्रम वैरिएंट की कीमत 78,920 रुपये, ड्रम अलॉय की कीमत 82,588 रुपये, डिस्क वैरिएंट की कीमत 86,093 रुपये तथा एच-स्मार्ट की कीमत 88,093 रुपये हैं।