छोटे शहरों वाले के लिए 3 बिजनेस प्लान, महीने भर होती रहेगी बंपर कमाई

अगर आप भी छोटे शहर में रहते है और आप इस छोटे से शहर में ही खुद एक एक बिजनेस शुरू करना चाहते है वो भी कम लागत में और मुनाफा अधिक हो। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉल लेवल के बिजनेस आइडिया बताने वाले है जिसे आप आसानी से कुछ ही कम लागत में शुरू कर सकते है। ये सारी बिजनेस सालो साल चलेगी और आप की आमदनी होती रहेगी।

WhatsApp Group Join Now

आज भी हम आपको कुछ ऐसे ही स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप कम लागत (Low Investment Business) में शुरू कर सकते हैं इनसे आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

3 business idea for small town people

लिस्ट ऑफ स्मॉल बिजनेस

1). ऑटो/टैक्सी चलाना (Auto/Taxi Driving)

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

ऑटो/टैक्सी के बिजनेस (Auto/Taxi Driving Business) एक ऐसा बिजनेस में जो छोटे शहरों में काफी ज्यादा ग्रो हो रही है। अक्सर लोग इधर उधर कम दूरी जाने के लिए ऑटो का ही सहारा लेते है। इस तरह आपका यह ऑटो बिजनेस काफी ज्यादा चलेगा।

आपको बता दे की ऑटो टैक्सी चलाना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें शुरू में आपको एक ऑटो या टैक्सी की जरुरत होगी! इसके अलावा आप चाहें तो ऑटो या टैक्सी किराये (Auto/Taxi Rental) पर भी चला सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

अगर इनकम की बात करे तो शुरुआती दौर में आप इससे रोज के 300 से 2000 रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आप इससे और अधिक कमाना चाहते है तो आप एक फिक्स्ड टाइम पर ऑटो चलाए जैसे जिस टाइम ऑफिस का टाइम होता है, स्कूल जाने का टाइम होता है और ट्रेनों का आना जाना होता है। इस समय आप ऑटो चलाकर ज्यादा पैसेंजर उठा पाएंगे और ज्यादा पैसा भी कमा पाएंगे।

2). किराये पर सामान देना (Rental Business)

इसके अलावा अब बात करते हैं किराये पर सामान देने के बिजनेस (Rental Business) के बारे में ! किराये पर सामान देना या लेना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपके पास कुछ ऐसे सामान या चीजें होनी चाहिए, जिसकी लोगों को ज्यादा जरूरत पड़ती रहती है!

WhatsApp Group Join Now

जैसे- कपड़े, ज्वेलरी या और कई तरह के प्रोडक्ट्स ये सब होने जरुरी हैं, जिसे आप लोगों को ये किराये पर दे सकें | इसके बदले आप उससे कुछ रुपए चार्ज कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है।

3). फलों के ठेले लगवाना (Fruit Stalls Business)

फलों के ठेले लगवाना एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोगो की जरुरत के मुताबिक हर तरह के फलों की जरूरत होती है, जिनको आप रोड साइड ठेला लगा कर या फिर एक छोटी सी दुकान लगा कर बेच सकते हैं! लोग अपने फिटनेस और सेहत को लेकर काफी सजक रहते हैं, जिसके चलते वो ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करते हैं!

इस बिजनेस से शुरुआती दौर में आप रोज 500 से 2000 रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपक यह बिजनेस अगर और ज्यादा बड़ा होगा तो आप और अधिक कमा सकते है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment