300 KM जबरदस्त रेंज के साथ टाटा की एक और Electric Car को मिला ग्रीन सिग्नल, जल्द देने वाली है बाजार में दस्तक

Tata Punch Electric Car: आजकल देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के साथ साथ अब लोग फोर व्हीलर में भी इंटरेस्ट दिखाना शुरू और दिए हैं। हालांकि फोर व्हीलर की बात करें तो भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल बाजार में अभी सिर्फ टाटा मोटर्स का ही दबदबा है। अब तक टाटा भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन, टाटा टिगोर, टाटा टीयागो जैसे कई सारे इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को लॉन्च और दिया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टाटा कंपनी के सेल्स और सर्विस हेड विवेक श्रीवत्स ने बताया कि टाटा की एक और नई ईवी टाटा पंच (Tata Punch) जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली है। इसकी तैयारी भी कंप्लीट की जा चुकी है।

Tata Punch Electric Car Range, Motor, Features Details

टाटा के इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज तक चलाया जा सकता है। इस कार में 55kw का इलेक्ट्रिक मोटर और 26 kw का लिथियम आयन बैटरी का उपयोग हुआ है। इसमें लगी हुई मोटर 170 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं।

Tata Punch Electric Car Price

इस कार को ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए तैयार किया गया है। टाटा के पुराने मॉडल्स नेक्सॉन ईवी और टाइगर ईवी में इसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए हो सकता है। कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment