एक तरफ जहां लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं तो कुछ लोग आज भी पुराने परंपरागत पेट्रोल वाले व्हीकल को खरीदना ही पसंद कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन लोगों का कहना है कि हमारे देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की काफी है। इसलिए वे लोग पेट्रोल व्हीकल कोई खरीदना पसंद कर रहे हैं।
ऐसे में इस पोस्ट के माध्यम से हीरो मोटोकॉर्प की Hero Splendor Motorcycle के बारे में बात करने वाले है जिसे पिछले महीने देश में करीब 2.29 लाख लोगों ने खरीदा। यह टू व्हीलर मार्केट के सबसे पॉपुलर और शानदार मोटरसाइकिल में से एक है।
Hero Splendor Motorcycle
टू व्हीलर इंडस्ट्री में आज भी हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा देखने को मिल रहा है। बीते जुलाई में हीरो स्पलेंडर ने होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine), बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar), टीवीएस अपाचे (TVS Apache) समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल और स्कूटर को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल के खिताब पर कब्जा जमाए रखा। कंपनी ने 31 दिनों में पूरे 2.29 लाख मोटरसाइकिल को बेची है।
31 दिनों में कितने लोगों ने खरीदी
पिछले महीने, यानी जुलाई 2023 में हीरो स्पलेंडर को 2,28,847 ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, पिछले साल जुलाई के मुकाबले हीरो स्पलेंडर की बिक्री में इस साल जुलाई में 8.61 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई 2022 में हीरो स्पलेंडर को 2,50,409 ग्राहकों ने खरीदा था।
Hero Splendor क्यों सबसे ज्यादा बिकती है?
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी टॉप सेलिंग बाइक स्पलेंडर को कम्यूटर बाइक के रूप में पेश किया है और यह 100 cc से लेकर 125 cc तक में आती है। Splendor सीरीज के तहज कई सारे मॉडल बिकते हैं, जिनमें स्पलेंडर प्लस, स्पलेंडर प्लस एक्सटेक, सुपर स्पलेंडर, सुपर स्पलेंडर एक्सटेक समेत अन्य प्रोडक्ट्स हैं। अगर कीमत की बात करें कंपनी ने इसकी कीमत बजट फ्रेंडली रखी है ताजी हर कोई इसे अफोर्ड कर सके।