भारत में गाडी उपभोक्ताओं के लिए 2023 बहुत ज्यादा खास होने वाला है. आने वाले कुछ महीनों में SUVs हैचबैक सेडान, MPVs समेत बहुत ही शानदार गाड़िया मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें से एक बेहतरीन सेडान कार होंडा की भी है. जिसके लिए ग्राहक कई सालों से इंतजार कर रहें है।
हौंडा कंपनी सेडान गाडी कों लेकर काफी अपडेट दिये है इस बार ग्राहको के लिए कुछ खास होने वाला है. 5th जेनरेशन की होंडा सिटी को 2020 में लॉन्च किया गया था। वहीं अब इसके नेक्स्ट जेन मॉडल को मात्र 15 से 20 दिन बाद यानी कि मार्च 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
पहले वाले मॉडल में ग्राहको ने काफी पसंद किया था कंपनी की उम्मीद है की इस मॉडल कों भी सभी ग्राहक पसंद करेंगे।और गाड़ी में बेठकर अच्छा अनुभव करेंगे ।
होंडा सिटी 2023 में मिलेंगे नए हाइब्रिड इंजन
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस कार में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। 1.5L पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प को भी लाया जा सकता हैं। इंजन 121BHP की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा उम्मीद है कि कंपनी इस कार को एक रिफाइन हाइब्रिड इंजन के साथ भी लॉन्च करेगी, जिसका माइलेज में कोई तोड़ नहीं होगा.
कंपनी इस गाड़ी कों इस तरह से तैयार कर रही है की ग्राहको कों एक बार इस्तेमाल करने पर पसंद आ जाये और किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
न्यू हौंडा में कुछ खास बदलाव की संभावना
होंडा सिटी (Honda City) पेट्रोल हाइब्रिड को भी पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 19.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2023 होंडा सिटी के एक्सटीरियर को मामूली अपडेट मिल सकता है।
इसमें न्यू अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। केबिन में फीचर लिस्ट में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। न्यू होंडा सिटी में वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटीलेटेड सीट्स मिलने की संभावना है. Maruti की यह कार हुई पहले से ज्यादा सेफ, कंपनी ने जोड़े 20 से ज्यादा सेफ्टी फिचर्स
मात्र 15 मिनट में हो जायेगा फुल चार्ज हो जाएगा, कीमत आपके बजट में होगा फिट
अडानी के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, जानें कितने अंक तक उछला स्टॉक प्राइस