हौंडा बाइक अपने लुक के लिए व्हीकल इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। यदि आप भी हौंडा की बाइक को सस्ते कीमत में खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त शानदार डाउन पेमेंट ईएमआई ऑफर चल रहा है। आप Honda CB300F बाइक को मात्र ₹11,311 देकर घर ला सकते हो। आइए जानते हैं इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और ईएमआई डिटेल के बारे में…
Honda CB300F Petrol Bike Emi Plan
आपको बता दें कि यह बाइक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है या पेट्रोल टाइप बाइक है जिसमें कूलिंग सिस्टम ऑयल टाइप का दिया गया है। यह बाइक 6 गियर के साथ आता है। इसकी इंजन 24.13 bhp की मैक्स पावर जेनरेट करती है।
मिलेंगे शानदार फिचर्स
इस बाइक केरियर और फ्रंट दोनों ही टायर्स में डिस ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है इसके ब्रेकिंग सिस्टम में dual-channel ABS को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन में मोनोशॉक दिया गया है। इसमें डिजिटल ऑडोमीटर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे कई तमाम फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
मात्र ₹2938 की मासिक किस्त में घर लाए यामहा के यह जबरदस्त हाइब्रिड स्कूटर
क्या होगी कीमत और ईएमआई प्लान
मार्केट में होंडा की बाइक की दो वेरिएंट उपलब्ध है। जिसमें CB 300F Deluxe Pro और CB 300F Deluxe शामिल है जिसकी कीमत क्रमशः ₹2,26,217 रुपए और ₹2,29,217 रुपए हैं। आप इस बाइक को 11311 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हो। बाकी के बचे पैसे को आप ₹7671 की ईएमआई 36 महीने तक देकर चुका सकते हो।
E20 फ्यूल से चलेगी Hyundai Alcazar, जानिए कितनी है कीमत