दोस्तों यह आज के समय में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बीच एक लोकप्रिय ब्रांड है। यामाहा की बाइक और स्कूटर लोगों को काफी पसंद आते हैं। इस कड़ी में हम बात करने वाले हैं यामहा की एक हाइब्रिड वेरिएट स्कूटर के बारे में जिसे आप मात्र ₹2938 के मामूली सा ईएमआई मासिक किस्त के साथ घर ला सकते हो। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल…
Yamaha Ray ZR Fi Hybrid Street Rally स्कूटर
यामाहा के इस शानदार हाइब्रिड स्कूटर का नाम Yamaha Ray ZR Fi Hybrid Street Rally है। इस स्कूटर के शानदार लुक और अट्रैक्टिव डिजाइन आपको अपना दीवाना बना देगी। दमदार इंजन और शानदार मोटर्स इसे बेहद खास बनाता है।
शानदार फिचर्स से है लैस
यामाहा की सफाई ब्रेड स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स जैसे ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्टिविटी स्मार्ट डिजिटल ऑडोमीटर फील गुड स्मार्ट लाइट स्क्रीन पैनल आदि को शामिल किया गया है। इस स्कूटर केरियर टायर में डिस्क ब्रेक और बैक टायर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है।
क्या होगी कीमत, डाउन पेमेंट और ईएमआई ऑप्शन
काफी किफायती कीमत के साथ यहां की साइड स्कूटर को मार्केट में उतारा गया है। इस यामहा हाइब्रिड स्कूटर की कीमत ₹106446 एक्स शोरूम है। इसे यदि आप सस्ते कीमत में खरीदना चाहते हो तो मात्र ₹15000 के डाउन पेमेंट में घर ला सकते हो। बाकी के बचे हुए पैसे आपको बैंक लोन फाइनेंस कर देगी जिसकी ब्याज दर 9.7 % होगी। आप अगले 3 साल तक ₹2938 मंथली ईएमआई का चुनाव कर सकते हैं।