सिर्फ 2,808 रुपये में घर लाएं Hero Splendor+ बाइक, मिलेगी 5 साल की वारंटी

Hero Splendor Xtec की EMI: अगर आप अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जिसका माइलेज भी बढ़िया हो कीमत भी कम हो तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. अगर हम सस्ती और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक का जिक्र करते हैं तो सबसे पहला नाम हीरो की किफायती बाइकों का ही आता है.

हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. ये बाइक आपके बेहतरीन माइलेज और लंबे सफर के लिए बढ़िया साबित होती है इसे खरीदने के लिए जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है. अगर आप इस बाइक को घर बैठे खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

Hero Splendor+
Hero Splendor+
NameHero Splendor+
मिलेज60 km/L
टॉप स्पीड87 km/h
कीमत₹79,700


जानिय Hero Splendor+ (XTEC) की सुरवाद कीमत

हीरो की इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक एक्स शोरूम कीमत 79,861 रुपये है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं पर इतने सारे पैसे एक साथ नहीं दे सकते तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स की सुविधा के लिए इस ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है. इस ऑप्शन में आपको इस बाइक की मंथली ईएमआई केवल 2,808 रुपये ही चुकानी पड़ेगी. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अपनी हर बाइक पर 5 साल की वारंटी देता है.

Hero Splendor+ का पॉवरफुल इंजन और माइलेज

इस बाइक में आपको 97.2 cc इंजन मिलता है, इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन के साथ आने वाली इस बाइक की MF बैटरी, 12V – 3Ah है. ये बाइक 80 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. शहर की सड़कों पर इसका एवरेज माइलेज एक लीटर पेट्रोल में भी 60 से 65 किलोमीटर है.

जानिए Hero Splendor+ xtec का वरिएंट

Hero Splendor ड्रम ब्रेक की एक्स शोरूम कीमत 75,485 रुपये, Splendor I3S की कीमत 76,750 रुपये, Splendor I3S ब्लैक एसेंट 76,750 रुपये और Splendor + I3S मैट एग्जिस ग्रे की कीमत 78,250 रुपये है. अगर आप चाहें तो हीरो का बाकी बाइक्स की तरफ भी अपनी नजर दौड़ा सकते हैं.

HomeClick Here

पुनीत सालों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और टेक की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची और सटीक खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

1 thought on “सिर्फ 2,808 रुपये में घर लाएं Hero Splendor+ बाइक, मिलेगी 5 साल की वारंटी”

Leave a Comment