भारतीय बाजार में 90 के दशक में Yamaha RX100 की तूती बोलती थी। यह उस समय की अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल थी। उस दौर कर हर युवा दिल इसे चलाने के लिए धड़कता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब इस बाइक को रीलॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस पर काम कर रही है। लेकिन इस बार इसे पहले से भी अधिक पावरफुल इंजन 150 cc या 200 cc के साथ इस बाइक को बाजार में उतार सकता है।
नए जेनरेशन वाली बाइक में क्या होगा खास?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यामाहा इंडिया के प्रेसिडेंट Ishin Chihana ने कहा है कि आरएक्स100 फिर से दिखाई देगी। उनके अनुसार, RX100 अपना वर्तमान नाम बनाए रखेगी। इसकी जगह लेने के लिए कोई और मोटरसाइकिल नहीं होगी। कंपनी का कहना है इस बाइक की पहचान को नहीं छिपाया जाएगा।
क्या होंगे नई yamaha के फीचर्स
बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, और डिजिटल ट्रिप मीटर को दिया जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।
100km रेंज के साथ मौजूद! मात्र ₹2,896 में घर लाएं दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) डिजाइन कैसा होगा
यामाहा आरएक्स 100 के डिजाइन और लुक्स को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को उसी डिजाइन में वापस लाएगी जो इसमें पहले मिलता था। मगर इस डिजाइन के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप शामिल है और साथ में डीआरएल भी दिया जा सकता है।
नई Yamaha की कीमत
यामाहा RX100 एक मोटरसाइकिल है और इसकी प्राइस 1 लाख से शुरू होती है। भारत में यह 1 वेरिएंट। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1 लाख है।
मात्र ₹2,896 की ईएमआई के साथ ले जाए 67km माइलेज वाली बाइक