Sahara India Money Payment: सहारा इंडिया अपने निवेशकों को 24 घंटे के अंदर पैसे लौटाने की अपील कर डाली है। ऐसे में दी आप भी एक सहारा इंडिया इन्वेस्टर है तो आपको यह खबर पूरी जान लेनी चाहिए। इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि सहारा इंडिया कब तक आपका पैसा वापस करने जा रही है। इन पैसों के लेने की क्या प्रोसेस होगी और किस प्रकार से पैसे आपके बैंक खाते तक आ जाएंगे।
सहारा जनहित याचिका जारी
आपको बताते चले कि निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट ने धारा एक जनहित याचिका जारी किया था जिसमें वह बताया है कि 5000 करोड़ रुपए सहारा निवेशकों को भुगतान करेगी। ऐसे निवेशकों को सहकारी समितियों द्वारा धनवापसी किया जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड जज सुभाष रेड्डी की देखरेख में और एडवोकेट गौरव अग्रवाल के सहायता से केंद्रीय रजिस्ट्रार 9 महीने के अंदर आपकी पेमेंट का भुगतान करेगी।
यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन:
नई रिपोर्ट्स में क्या है कुछ खास
मीडिया में ऐसे कई रिपोर्ट से सामने आए हैं जिससे पता चल रहा है कि उड़ीसा के एक कारोबारी पिनाक मोहंती ने लोगों का पैसा सहारा से लोटो आने के लिए काफी मशक्कत की है। उन्होंने बस 2014-15 से ही सहारा के नकली निवेश योजना के ऊपर अपनी नजर बनाकर रखी थी और आज उन्होंने प्रूफ के साथ सब कुछ बयां किया है।
पिनाक मोहंती संघर्ष की कहानी
पिनाक मोहंती ने अपने संघर्ष की कहानी इकोनामिक टाइम्स के साथ शेयर किया है और उन्होंने बताया है कि सालाना मात्र 3.15 लाख रुपए वह कमाते हैं। मोहंती भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं। और उन्होंने 2022 में सहारा के मामले को लेकर जनहित में याचिका दायर भी की थी। अब ऐसे में सवाल यहां पर या खड़ा होता है कि आखिर अब का पैसा कब तक आप एक बैंक खाते तक पहुंच जाएगा।
भुगतान की तरीका तय
सहारा इंडिया स्कैम के बाद लोगों के मन में काफी ज्यादा डर सा बन गया। लोग अपने निवेश किए गए पैसे को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए ₹5000 का भुगतान जल्द ही सभी ग्राहकों को होने वाला है। ऐसे में छोटे इन्वेस्टर्स को पैसा सर्वप्रथम मिलेगा और बड़े निवेशक को थोड़ा इंतजार और करना होगा।