Sahara India Refund News: 24 घंटे के अंदर लौटेगा निवेशकों का पैसा, ₹5000 करोड़ जनहित में जारी

Sahara India Money Payment: सहारा इंडिया अपने निवेशकों को 24 घंटे के अंदर पैसे लौटाने की अपील कर डाली है। ऐसे में दी आप भी एक सहारा इंडिया इन्वेस्टर है तो आपको यह खबर पूरी जान लेनी चाहिए। इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि सहारा इंडिया कब तक आपका पैसा वापस करने जा रही है। इन पैसों के लेने की क्या प्रोसेस होगी और किस प्रकार से पैसे आपके बैंक खाते तक आ जाएंगे।

सहारा जनहित याचिका जारी

आपको बताते चले कि निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट ने धारा एक जनहित याचिका जारी किया था जिसमें वह बताया है कि 5000 करोड़ रुपए सहारा निवेशकों को भुगतान करेगी। ऐसे निवेशकों को सहकारी समितियों द्वारा धनवापसी किया जाएगा। इसके लिए रिटायर्ड जज सुभाष रेड्डी की देखरेख में और एडवोकेट गौरव अग्रवाल के सहायता से केंद्रीय रजिस्ट्रार 9 महीने के अंदर आपकी पेमेंट का भुगतान करेगी।

Sahara India Money Payment

यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन:

Click Here

नई रिपोर्ट्स में क्या है कुछ खास

मीडिया में ऐसे कई रिपोर्ट से सामने आए हैं जिससे पता चल रहा है कि उड़ीसा के एक कारोबारी पिनाक मोहंती ने लोगों का पैसा सहारा से लोटो आने के लिए काफी मशक्कत की है। उन्होंने बस 2014-15 से ही सहारा के नकली निवेश योजना के ऊपर अपनी नजर बनाकर रखी थी और आज उन्होंने प्रूफ के साथ सब कुछ बयां किया है।

पिनाक मोहंती संघर्ष की कहानी

पिनाक मोहंती ने अपने संघर्ष की कहानी इकोनामिक टाइम्स के साथ शेयर किया है और उन्होंने बताया है कि सालाना मात्र 3.15 लाख रुपए वह कमाते हैं। मोहंती भाजपा के कार्यकर्ता भी हैं। और उन्होंने 2022 में सहारा के मामले को लेकर जनहित में याचिका दायर भी की थी। अब ऐसे में सवाल यहां पर या खड़ा होता है कि आखिर अब का पैसा कब तक आप एक बैंक खाते तक पहुंच जाएगा।

भुगतान की तरीका तय

सहारा इंडिया स्कैम के बाद लोगों के मन में काफी ज्यादा डर सा बन गया। लोग अपने निवेश किए गए पैसे को लेकर काफी ज्यादा चिंतित है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए ₹5000 का भुगतान जल्द ही सभी ग्राहकों को होने वाला है। ऐसे में छोटे इन्वेस्टर्स को पैसा सर्वप्रथम मिलेगा और बड़े निवेशक को थोड़ा इंतजार और करना होगा।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment