होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे एडवांस स्कूटर एक्टिवा H-Smart की डिलीवरी को शुरू कर दिया है. मार्केट मे खरीदारी भी चालू हो गई है होंडा ने एक्टिवा H-Smart को तीन ट्रिम (वेरिएंट) में बाजार में उतारा है. ये तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट शामिल हैं.
Activa H-Smart की खास बात ये है कि इसमें एंटी थेफ्ट फीचर्स दिया गया है एंटी थेफ्ट फीचर्स होने के कारण गाड़ियों की चोरी होने का डर कम हो जायेगा । यानी अब चोर इसे चुराने के बारे मे सोच भी नही सकते। होंडा इस स्कूटर के साथ स्मार्ट की (चाबी) दे रहा है. जिसकी मदद से एक्टिवा H-Smart के कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे.
एक्टिवा H-Smart के इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नही किया गया है यानी इसमें वहीं पुराना इंजन का इस्तेमाल किया गया है. एक्टिवा H-Smart में BS6 109510c, सिंगल-सिलेंडर, एयर- कूल्ड इंजन के साथ मिलता है.
कमाल की स्मार्ट-Key
कंपनी अपने न्यू जनरेशन एक्टिवा H-Smart के साथ एक स्मार्ट-चाबी दे रही है। इस चाबी की मदद से कई फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे। जैसे आप स्कूटर से 2 मीटर की दूरी पर जाएंगे ये अपने आप लॉक हो जाएगा। जैसे ही गाड़ी के पास आएंगे ये अनलॉक हो जाएगा।
पेट्रोल डवालने के लिए आपको इसका फ्यूल लिड खोलने के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि स्मार्ट-चाबी की मदद से ही इसे ओपन कर पाएंगे। यदि पार्किंग में कई स्कूटर के बीच इसे ढूंढने में मुश्किल हो रही है तब भी स्मार्ट-चाबी की मदद से आसानी से ढूंढ सकते है। इसमें एंटी-थेफ्ट फंक्शन होने से सेफ्टी बढ़ जाती है।
Activa H-Smart के फीचर्स
इस न्यू जनरेशन स्कूटर में स्टैंडर्ड वैरिएंट की तरह साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें अलॉय व्हील्स को नए डिजाइन के साथ लाया गया है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल-रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, डिजाइन के लिहाज से इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं।
Activa H-Smart की कीमत
होंडा ने Activa H-Smart को तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में पेश किया है. एक्टिवा H-Smart के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536 रुपये, एक्टिवा H-Smart के डीलक्स वेरिएंट का दाम 77,036 रुपये और एक्टिवा H-Smart के स्मार्ट वेरिएंट 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत है. इसे पर्ल सायरन ब्लू (नया), डिसेंट ब्लू मेटैलिक, रिबेल रेड मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक के 6 कलर ऑप्शन पेश किया गया है. काफी कम कीमत मे 125KM की ड्राइविंग रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिचर्स और कीमत