काफी कम कीमत मे 125KM की ड्राइविंग रेंज देगा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, फिचर्स और कीमत

Electric Scooter Okaya Faast F3 Price Aur Range: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाले ब्रांड ओकाया ईवी (Okaya EV) ने अपने नए स्कूटर ओकाया फास्ट एफ3 (Okaya Faast F3) की कीमत का खुलासा कर दिया है।‘Faast’ सीरीज को और ज्यादा पॉपुलर बनाते हुए ओकाया ईवी ने अपनी फास्ट एफ3 को बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार रेंज के साथ पेश किया है। ओकाया फास्ट एफ3 एक बार फुल चार्ज करने पर 125 किलोमीटर की रेंज देता है। यह वॉटरप्रूफ और डस्ट-रेजिस्टेंट है और लोडिंग कैपासिटी पर 70 किलोमीटर की मैक्सिमम स्पीड देता है।

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस टायर्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर है। ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइडिंग मोड्स के साथ आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। इसकी बैटरी पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वॉरंटी दी गई है। सबसे सुरक्षित बैटरी और मोटर के साथ-साथ इसमें व्हील लॉक फीचर भी है, जिससे यह स्कूटर को चोरी होने से बचाएगी।

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओकाया फास्ट एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक स्यान, मैट ग्रीन, मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ससल्वर और मैटेलिक वाइट जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है और इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W का मोटर लगा है, जो कि 2500W पिक पावर जेनरेट करता है। ओकाया फास्ट एफ3 में 3.53 kWh की लिथियन आयन एलएफपी डुअल बैटरी लगी है, जो कि स्विचेबल टेक्नॉलजी से लैस है। इस स्कूटर में रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसी खूबियां भी मिलती हैं।

Okaya Faast F3 की पावर और रेंज

Okaya Faast F3 में 1200W मोटर दी गई है जो कि 2500W पावर जनरेट करती है। इस मोटर को पावर देने के लिए 3.53 kWh की Li-ion LFP ड्यूल बैटरी दी गई हैं, जो कि स्विचेबल टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ती है। रेंज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज होकर 125 किमी की रेंज प्रदान करती है। स्पीड की बात करें तो यह 70Km की फुल स्पीड से दौड़ सकती है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। कंपनी इस स्कूटर की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल की वारंटी देती है। मात्र 74 हजार कीमत के साथ, Honda ने शुरू की Activa H Smart की डिलिवरी, जाने रेंज और फिचर्स

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment