TATA की अब खैर नहीं! 700km माइलेज वाली Electric Car भारत में होगी लांच

अभी के समय में लोगो के बीच इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। यहां तक देखन को मिल रहा की वैसे लोग महंगी गाडियां रखते थे अब वो भी काम कीमतों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना सुरू कर दिया है।

लोग अब इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार को ज्यादा पसंद कर रहे है। भारत के बाजार में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार मौजूद है। मगर हाल के हुए में चीन की ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग BYD कंपनी ने मार्केट में अपनी बाजी मरती नजर आई क्युकी इसने अबतक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को पेश करके सबको चौका दिया।

BYD Seal Electric Car की रेंज, बैटरी और मोटर

चीनी कम्पनी द्वारा बनाई गई इस इलेक्ट्रिक कार का नाम BYD Seal Electric Car है। जो खासकर अपनी ज्यादा रेंज देने के कारण चर्चे में बनी हुई है। ये कार सिंगल चार्ज में करीब 700km की रेंज देने में सक्षम है।

वही इसमें आपको लीथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ ड्यूल मोटर को कनेक्ट किया गया है। ये मोटर 522 bhp और 670 nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

BYD Seal Electric Car की फीचर और स्पीड

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है जिसमे आपको 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,दो वायरलेस चार्जिंग पैड, हुड, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और हीटिड विंडस्क्रीन जैसी और भी स्मार्ट फीचर्स दिए गया है। जो आपको बेहद पसंद आने वाले है। वही इस कार की स्पीड की बात की जाए तो ये कार सिर्फ और सिर्फ 3.8 सेकंड के अंदर 0 से 100km/hr की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

BYD Seal Electric Car की कीमत

अब बात करते है सबसे खास और जरूरी टॉपिक के बारे में जो की इसकी कीमत होने वाली है, सबसे पहले तो ये कार अबतक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार में से एक है और फीचर्स भी काफी शानदार मौजूद है, तो इसके अनुसार कीमत भी ज्यादा रखी गई है। इसे खरीदने के लिए आपको भारत के बाजारों में करीब 60 लाख रुपए की कीमत चुकानी होगी। निवेशकों के लिए अच्छी खबर! अडानी ग्रुप के इन 3 स्टॉक्स में आया जबरदस्त उछाल

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment