अगर करोड़ो में कमाना है तो शुरू करें यह बिज़नेस, सिर्फ मामूली इन्वेस्टमेंट से करें शुरुआत

अगर आप भी कोई बिज़नेस करने का प्लान कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट के माध्यम से हम राख की ईंटे का बिज़नेस करने के बारे में बात करने वाले है। आप इस बिज़नेस करके करोड़ो कमा सकते है वो भी मामूली से इन्वेस्टमेंट करके। जानते है कैसे करे इस बिज़नेस की शुरुआत और क्या क्या होंगे जरूरी सामान और कहा से लाये।


कैसे करें बिज़नेस की शुरुआत?

सबसे पहले इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए इन्वेस्टमेंट करना होगा। उसके बाद आपको इस बिज़नेस को एस्टेब्लिश करने के लिए लोकेशन और जगह की पहचान करने होगी। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 100 से 200 गज जमीन होना चाहिए। यह बिज़नेस आपको काफी ज्यादा मनुफ़ा देना वाला है क्योंकि ये ईंटे काफी मजबूत और टिकाव होती है। इन ईटो की मांग भी लगातार बढ़ ही रही है।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
ash-brick-making-business-idea-hindi-full-details

राख की ईंटे का बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामानों की लिस्ट

इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको मशीनों को खरीदना होगा। जिसकी कीमत लगभग 50000रुपये से लेकर 150000 रुपये तक मिल जाते है। इसे आप indiamart से ऑनलाइन खरीद सकते है। इसके साथ ही मशीनों को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली और 5 से 6 आदमियों की भी जरूरत होगी। साथ ही रॉ मटेरिल भी लेना होगा जो इस प्रकार है।

  • फ्लाई एस यानी की राख- 500 से 600 तक टन
  • जिप्सम लाइम –  1500 से 1900 पर टन
  • लाइम –  1300 से 1700 तक पर टन
  • बालू-  600 से 800 पर टन

लागत और मुनाफा

इस बिज़नेस को शुरुआत करने के लिए मशीनों और जरूरी सामानो को खरीदने के लिए कम से कम 200000 रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। साथ ही आपको कुछ मैन्युअल मशीन भी खरीदना होगा। इस बिज़नेस को स्टार्ट करके आप भी महीनों के लाखों कमा सकते है और साल में करोड़ो भी। अगर आप और ज्यादा कमाना चाहते है तो आपको हैवी और बड़ी मशीने लेनी होंगी।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment