Ashol Leyland ने पेश किया इलेक्ट्रिक ट्रक , जाने फ़ीचर्स

Ashok Leyland Boss Electric Truck; बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से निजात पाने के लिए अब हर कोई रुख इलेक्ट्रिक वाहन की ओर कर रहे है। ईवी इंडस्ट्री का बढ़ता बाजार देख इस ऑटो में एक्सपो में कई बेहतरीन कहानी लॉन्च किए गए है। ऐसे में अब टू व्हीलर, थ्री व्हीलर के बाद अब इलेक्ट्रिक ट्रक भी पेश किया गया है।

Ashok Leyland Boss Electric Truck

यह इलेक्ट्रिक मॉडल ट्रक को जानी मानी कम्पनी Ashok Leyland ने पेश किया है। कंपनी ईवी के बढ़ते बाजार को देखते हुए इसे लॉन्च किया है। बॉस इलेक्ट्रिक ट्रक कंपनी की बॉस इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल का ट्रक मॉडल है।

कंपनी इस इसके पुराने वर्जन को साल 2018 में ही लॉन्च किया था लेकिन अब इसका अपडेटेड वर्जन को साल 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया है।

Ashok Leyland Showcases Future Of CV Industry - Mobility Outlook

बैटरी और पावर

इस इलेक्ट्रिक ट्रिक में पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ इसमें हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है। इस वाहन का उपयोग पार्सल और कूरियर, पोल्ट्री, वाइट गुड्स, एग्री-पेरिशेबल गुड्स, और कई अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कम्पनी इसे बेहतर रेंज और लो मेंटेनेंस जैसे फीचर्स भी दिए है। इसकी 7.5 टन तक की प्रभावशाली पेलोड क्षमता है।

क्या होगी कीमत


कम्पनी ने अपने पुराने मॉडल की कीमत 18 लाख रुपए रखी थी। लेकिन अब इस अपडेटेड वर्जन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा इसके बैटरी पावर, रेंज के बारे में भी जानकारी प्रदान नही किया गया है। उम्मीद है इसके बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment