Asia Cup जितने पर भारत को मिले इतने करोड़ रुपए! पैसों की हुई झमाझम बारिश

Asia Cup Trophy Prize Money: जैसा कि आप सभी जानते हो भारत ने Asia Cup फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने एशिया कप को आठवीं बार जीता है। वही रनर अप रही श्रीलंकाई टीम ने 6 बार एशिया कप अपने नाम किया है। एशिया कप फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत ने 10 विकेट शेष रहते हैं पूरी टीम को हराकर कप अपने नाम कर लिया।

Asia Cup Trophy Prize Money

फाइनल के इस मुकाबले के में हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के बदौलत पूरी श्रीलंका की टीम को ढेर कर दिया। एशिया कप की चैंपियनशिप जीतने के बाद ट्रॉफी तो हाथ लगी ही इसके अलावा भारत के ऊपर पैसों की झमाझम बारिश होने लगी है। इसके अलावा खिलाड़ियों को इंडिविजुअल इनाम भी मिले जिसमें काफी ज्यादा रुपए शामिल है।

Asia Cup Trophy Prize Money 1

एशिया कप जीतने पर कितने करोड़ रुपए मिले

आपको बता दे की चैंपियन टीम बनी भारत को चमचमाती एशिया कप ट्रॉफी के अलावा 15000 US Dollar की इनाम राशि मिला। यह लगभग 1.24 करोड रुपए के आसपास होता है। वही कप हारने वाली श्रीलंकाई टीम को 75000 US Dollar इनाम राशि के रूप में मिले। टीम इंडिया ने आठ बार एशिया कप ट्रॉफी जीतकर एक नया इतिहास कीर्तिमान किया है। सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम ही है।

क्या रहा फाइनल मैच का हाल

एशिया कप इस फाइनल मुकाबले में काफी रोमांचक मैच हुआ। इस मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने अपनी स्पैल में मात्र 21 रन देकर 6 विकेट लिए जिनमें से चार विकेट उनके एक ही ओवर में थे। श्रीलंका की टीम पूरे 50 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए पावर प्ले में ही मैच को जीत लिया।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment