Aska A5: सड़क पर दौड़ने के साथ हवा में भी उड़ेगी यह इलेक्ट्रिक कार

Aska A5 Electric Car: आपने अभी तक फिल्मों में या फिर कल्पना में ही कार्स को हवा में उड़ते हुए देखा होगा। लेकिन हम आपको बोलें की यह अब रियल वर्ल्ड में भी पॉसिबल है तो क्या आप यकीन करोगे। जी हां, दरअसल ऐसी ही कार बाज़ार में दस्तक देने वाली है तो हेलीकॉप्टर की तरह ही में उड़ सकती है और कार की तरह रोड पर दौड़ भी सकती है।

हवा में उड़ने के साथ सड़क पर भी दौड़ेगी

इस कार को अमेरिकन कंपनी Aska ने तैयार किया है। इस उड़ने वाली कार प्रोटोटाइप Aska A5 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान मार्केट में सामने लाया गया है। यह दुनियां की ऐसी पहली कार होने वाली है जिसे एक बार चार्ज करने पर आप 402 km की दूरी तय कर सकते हैं। इसमें 4 लोगों की बैठने की जगह दी गई है।

2026 तक मार्केट में आयेगा

रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी ने इसकी ओंडमैंड राइडिंग सर्विस को स्टार्ट किया है। वर्ष 2026 तक इसे मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च होने की उम्मीद है। सबसे पहले इसे अमेरिका के प्रमुख शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

लुक और डिजाइन

इसमें लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है और दिखने में यह लुक वाइज चार्टेड प्लेन की तरह लगता है। इसके विंग्स फोल्डेबल आते हैं जिसमें 6 रोटर लगाए गए हैं।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment