पेट्रोल सूंघ कर चलती है सस्ती बाइक, माइलेज के मामले में नहीं कोई तोड़, सिर्फ 2,100 रुपये की किस्त में आ जाएगी घर. हमारे देश में जब से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े है तक से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल यह बेहतर माइलेज देने वाले पेट्रोल बाइक को खरीदना पसंद कर रहे है।
अक्सर लोग बाइक का इस्तेमाल डेली यूज के लिए ही करते है। ऐसे में अगर आप भी डेली यूज करने के लिए सस्ते और बेहतर माइलेज देने वाले बाइक कीमत में ढूंढना चाहते है तो Bajaj Platina बेस्ट होने वाला है। इसमें आपको बेहतर माइलेज देखने को मिलता है।
Bajaj Platina Bike
यह सुपर बाइक बजाज कंपनी का किफायती बाइक में से एक है। इस बाइक में आपको दमदार इंजन परफॉर्मेंस और आरामदायक सीट दिया गया है जो उबर खबर रोड में भी राइडिंग का मजा दोगुना कर देता है। इस बाइक को साल 2006 में मात्र 35,000 रुपए के साथ लॉन्च किया गया था और 8 महीने में कंपनी ने इसकी करीब 5 लाख यूनिट बेच दी थी। अब जानते है इसके फीचर्स और डाउनपेमेंट के बारे में
Honda ने 5 कलर ऑप्शन और 3 वेरिएंट मे लॉन्च की H’ness CB350 और CB350RS
इंजन परफॉर्मेंस
इस सुपर बाइक में आपको 102cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड DTS-i इंजन देखने को मिलता है जो 7500rpm पर 7.9PS की पावर और 5500rpm पर 8.3Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह बाइक के लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। इसके फीचर्स और डिजाइन भी काफी कमाल के दिए गए है।
बजाज ने लॉन्च की 2 मोस्ट डिमांडिंग बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
कीमत और डाउनपेमेंट
अभी फिल्हाल बजाज प्लैटिना की कीमत 65, 856 रुपये से शुरू होती। लेकिन आप इसे अगर डाउनपेमेंट में खरीदना चाहते हैं तो कम्पनी यह सुविधा भी ऑफर करती है।
आप कम से कम 5000 रुपए की डाउनपेमेट कर इसे घर ला सकते है। बाकी का लोन बैंक आपको अप्रूव कर देती है। इसके बाद 3 साल के लिए 9.5 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से बाइक की किस्त करीब 2,100 रुपये आएगी।
22 मार्च के बाद से Ola फ्री मे बदलेगी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह पार्ट, कंपनी ने दी जानकारी