जबरदस्त रिटर्न: केवल 390 दिन के बैंक FD पर मिल रहा है 7.70% का ब्याज, ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले

हर कोई अपने जमा पैसे पर ज्यादा रिटर्न और ज्यादा मुनाफा के बारे में सोचता रहता है। ऐसे में कई सारे लोग अपने पैसे को बैंक में एफडी कराते हैं। लेकिन वहां उनके रुपए के साथ कौन सी बैंक ज्यादा रिटर्न्स दे रही है इनके बारे में कुछ खास नॉलेज नहीं होता है। एफडी में निवेश करना मतलब एक निश्चित अवधि के बाद आपको कुछ गारंटीड रिटर्न मिलते हैं। इस पोस्ट में चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे बैंक एफडी के बारे में जो आपके पैसे को मात्र 390 दिन के अंदर 7.70% की ब्याज दर से रिटर्न देता है।

हम बात कर रहे हैं प्राइवेट सेक्टर की बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में। हाल ही में इस बैंक ने अपने दो करो रुपए से कम की एफडी के ऊपर ब्याज के दरों में बढ़ोतरी किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही बैंक अपने नॉर्मल कस्टमर्स को 2.75% से लेकर 6.20% तक ब्याज दे रहा है।

bank fd interest rate

यदि आप भी अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न एफडी के जरिए पाना चाहते हो तो इस बैंक में इन्वेस्ट कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन ग्राहकों को यह बैंक 6.70 परसेंट का ब्याज दे रहा है। 2 साल के एचडी के साथ 7.20% मैक्सिमम ब्याज मिल रहा है। सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज 7.70% का हो जाता है।

वहीं दूसरी तरफ बैंक के ब्याज दरों की बात करें तो 365 से लेकर 389 दिन की एफडी पर 7% का रिटर्न 390 से लेकर 2 सालों के लिए एफडी के ऊपर 7.20% का रिटर्न दिया जा रहा है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment