Royal Enfeild की छुट्टी करने मार्केट में जल्द आ रहा है Bsa का Goldstar बाइक, क़ीमत भी कम

सदियों से भारत के सड़कों पर राज करने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड को पकड़ने के लिए आ गई है बीएसए गोल्ड स्टार बाइक। आपको बता दें कि मीडिया सूत्रों के अनुसार यह बाइक रॉयल इनफील्ड को बाजार से धक्के मार कर निकालने का दम रखती है। यह बाइक अपने प्रदर्शन और इंजन के लिए बहुत ही अधिक लोकप्रिय है इसके गुण वक्ता बाजार में मौजूद सभी बाइकों से बेहतरीन है।

बेहतरीन इंजन में उड़ाए सबके होश

आपको बता दें कि यह बाइक 650 सीसी इंजन के साथ मिलेगा जो आपको 44 बीएचपी का पावर और 55 एमएम का टॉर्च पैदा करने में सक्षम है। आप इस बाइक पर करीबन 200 से अधिक की रफ्तार को आसानी से छू सकते हैं। गाड़ी का लुक और डिजाइन बहुत ही बेहतरीन है इस गाड़ी को देखकर आप रॉयल इनफील्ड को भूल जाएंगे।

bsa-gold-star

गाड़ी में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका वजन 213 किलो है। इसका धाकड़ लुक युवाओं को अपनी तरफ बहुत तेजी से आकर्षित कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च होते हैं बाइक बाजार में मौजूदा सभी बाइक के छक्के छुड़ा देगी।

इतना शानदार कीमत लोग हो रहे दीवाने

आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत 3.5लाख रुपए होगी। जो इसके फीचर और इंजन को देखते हुए कुछ भी नहीं है तो अगर आप बाजार में सबसे नई और सबसे अलग बाइक लेना चाहते थे यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है आज ही इस बाइक को अपना बनाए और छा जाएं।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment