मात्र 11 हजार देकर घर लाएं यह बजट सेगमेंट का स्कूटर, 1 लीटर में चलेगा 69 किलोमीटर

Hero Pleasure Plus: यदि आप भी एक अच्छी माइलेज वाला स्कूटर लेने की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी बेस्ट होने वाला है। इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे स्कूटर के बारे में जिसे आप मात्र ₹11000 के डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हो। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल विस्तार से

हर किसी को बेस्ट माइलेज वाली स्कूटर लेने की चाह होती है। ऐसे में हम आज आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं हीरो मोटर कॉर्प के पॉपुलर स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस के बारे में। यह हल्के वजन के साथ काफी ट्रेंडी लुक में आता है। इसमें जबरदस्त माइलेज और फिचर्स का समावेश किया गया है।

क्या होगी कीमत

इस हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹71818 एक्स शोरूम है। यदि आप इसे ऑनरोड लेना चाहते हो तो इसकी कीमत ₹50413 तक जाती है।

कैसे घर लाएं मात्र 11 हजार में

लेकिन ज़रा ठहरीये आपको इसे घर लाने के लिए इतने पैसे एक साथ खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हो। स्कूटर को खरीदते समय आपको मात्र ₹11000 का डाउन पेमेंट देना होगा और बाकी के रुपए आपको किस्त में चुकाने होंगे।

इस रुपए पर आपको बैंक 9.27 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर लोन उपलब्ध करा देगी। मंथली emi आपको मात्र 2,527 रुपए का पड़ेगा। और यह 36 महीने तक आपको देना होगा। यह भी पढ़ें: Free में करें बुक! नए अंदाज और जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में पेश हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर

क्या क्या फिचर्स मिलेंगे

इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 110.9 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 8.1 पीएस का पावर और 8.70 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को आप 69 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के हिसाब से चला सकते हो यह माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है।  यह भी पढ़ें: 125 Km रेंज के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स, कीमत की टेंशन छोड़ो

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment