कम पैसों में शुरु करें यह बिजनेस, होगी छप्पड़ फाड़ कमाई

अगर आप है दूसरे का काम करते करते थक गए हैं या अबे कोई बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिनका डिमांड भारत में इतिहास काल से ही रहा है। साथी इस बिजनेस का डिमांड कभी ना बंद होने वाला है।

हम जिस बिजनेस के चर्चा करने वाले हैं वह बिजनेस कपूर (camphor) का है। इस तरह के बिजनेस करकर लोग खूब कमा रहे है और अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप भी कुछ सालो में अमीर बन जाओगे।

सबसे पहले आपको बता दे कि अगर कपूर की डिमांड की बात की जाए तो कपूर की डिमांड भारत में प्राचीन काल से ही किसी भी धार्मिक कार्य के समय बहुत ज्यादा रही है और हमेशा ही रहेगी। क्योंकि भारत एक ऐसा देश है जहां लोग ईश्वर में बहुत ज्यादा आस्था रखते हैं और समय समय पर धार्मिक कार्य कराते रहते हैं. इसके अलावा कपूर की डिमांड मेडिसिन विभाग में भी रहती है।

camphor kapoor making busines idea

कपूर क्या है?

यह एक क्रस्टलीय ठोस पदार्थ जिसमें एक विशेष प्रकार की खुशबू या गन्ध पाई जाती है जो कैंफोर लौरोल नामक पेड़ से प्राप्त किया जाता है. यह पेड़ भारत, चीन, मंगोलिया आदि देशों में पाए जाते हैं जिनकी लकड़ियों से कपूर पाउडर के रूप में प्राप्त किया जाता है इसलिए इसे camphor Powder भी कहा जाता है

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

कैसे करे इस बिजनेस की शुरुआत?

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको camphor Powder के साथ साथ आपको कपूर मेकिंग मशीन में खरीदनी होगी जिससे कपूर का टेबलेट बन सके। आप camphor Powder को अपने पास के बाजार से ही आसानी खरीद सकते हैं।

साथ ही आप कपूर मेकिंग मशीन को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से खरीद सकते है। उसके बाद आप इस मशीन की मदद से कपूर को तैयार कर सकते हैं तथा उसे पैक कर मार्केट में आसानी से बेच सकते हैं।

इसके साथ-साथ अगर आप इस व्यवसाय में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने इस बनाए गए इस कपूर के पैकेट अपना ब्रांड लोगो छपवा ले तब जाकर उन्हें मार्केट में बेचे। क्योंकि ऐसा करने से मार्केट में आपकी पहचान बढ़ेगी और आपके कपूर की डिमांड भी बढ़ेगी।

लागत और मुनाफा

इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आपको शुरू में कपूर बनाने की मशीन खरीदने के लिए और camphor Powder के लिए कम से कम से कम 50 हजार इन्वेस्ट करने होंगे। इस व्यापार से आप कितना कमा सकते हो यह सब आपकी मेहनत, मार्केटिंग और अपने कितना बड़ा व्यापार शुरू किया है. कपूर मेकिंग व्यापार में आसानी से 45-50हजार रुपए कमा सकते हैं जब व्यापार छोटे स्तर पर शुरू किया गया हो तो।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment