Honda कंपनी के स्कूटर को हर तबके के लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। हर कम्पनी लोगो के जरूरत और बजट के हिसाब से एक बजट के स्कूटर में मार्केट में पेश किया है।
आपको बात दे कम्पनी का होंडा एक्टिवा मॉडल लॉन्चिंग टाइम से ही लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था और इसे लोग आज भी पसंद कर रहे है।
ऐसे में अगर आप नया स्कूटर खरीदना चाहते है और आपके पास भी नया एक्टिवा मॉडल खरीदने का बजट नहीं है तो घबराने की कोई बात नहीं है। आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हू जिसके द्वारा आप भी इस होंडा एक्टिवा को अपना बना सकते है।
नया होंडा एक्टिवा की शोरूम में कीमत
अगर आप इसे शोरूम से खरीदते है तो आपको 72 से 75 हजार चुकाने होंगे। ऐसा में आपके पास इतना का बजट नही है तो आप सेकंड हैंड एक्टिवा खरीद सकते है वो भी मामूली कीमत के साथ।
15000 रुपया में यहां से खरीदे
आपको बता दे की होंडा एक्टिवा को आप मामूली रुपए में अपना बना सकते है। इस स्कूटर को स्कूटर को ओएलएक्स पर लिस्ट किया गया है। लिस्ट किए गए स्कूटर का माॉडल 2014 बताया जा रहा है। और मात्र 15,000 रूपये दिखाया गया है। इसके अलावा इसपर कोई emi प्लान कुछ नहीं है। आपको पूरा पेमेंट एक साथ करना होगा।
इसके अलावा BIKES4SALE वेबसाइट पर दिया जा रहा है, जहां से इसकी बिक्री बड़ी संख्या में की जा रही है। यहां पर एक्टिवा का 2016 मॉडल कुल 27,000 रुपये कीमत के साथ शो हो रहा है जिसे आप आसानी से खरीद सकते है।