बागेश्वर सरकार का दरबार, वेलकम टू बिहार! रोक सको तो रोक लो, पटना में ऐसे लगाए जा रहे हैं पोस्टर्स

पटना में 13 मई से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना है। ऐसे में राजनेता हैं लगातार धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके समर्थक के बीच लगातार जोश और उमंग बढ़ते दिख रहा है। इसी बीच पटना की इनकम टैक्स गोलंबर के ऊपर महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी का पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है कि पाटलिपुत्र के पावन धरती पर आपका स्वागत है। बागेश्वर सरकार का दरबार वेलकम टू बिहार।

WhatsApp Group Join Now

तेज प्रताप को सीधा कटाक्ष

इन सबके अलावा पोस्टर में एक और बात लिखी गई है रोक सको तो रोक लो। इस पोस्ट को कृष्ण सिंह कल्लू स्वर्ण क्रांति दल को तरफ से लगाया है। इसे लेकर मानव सोशल मीडिया पर एक बवाल समझ गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शायद यह सीधा तेजस्वी यादव के ऊपर कटाक्ष हो रहा है। वैसे आपको बताते चलें कि धीरेंद्र शास्त्री के बिहार में आने की खबर मात्र से ही राजनीतिक पार्टियों के बीच उथल पुथल मच रखी है।

WhatsApp Group Join Now

dhirendra sashtriin patna bihar 1

यहां लगेगा बाबा का दरबार

आपको बताते चलें कि पटना में धीरेंद्र शास्त्री जी का दरबार पटना के नौबतपुर के तरेत गांव में लगने वाला है। यहां पर 13 मई से लेकर 17 मई के बीच तक कार्यक्रम चलने वाला है। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं की कतार लगने वाली है और इसका पूर्ण बंदोबस्त भी किया जा चुका है। धीरेंद्र शास्त्री जी से दरबार में मिलने आ रहे हैं लाखों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था पूर्ण कर ली जा चुकी है।

राजनीतिक पार्टियों का विरोध

आपको बताते चलें कि धीरेंद्र शास्त्री का जब से पटना आने की खबर लोगों के बीच फैली है। कई सारी बिहार की राजनीतिक पार्टियां उनका विरोध करने लगी है। उनका कहना है कि यह धर्म के बंटवारे का विरोध करते हैं। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ने तो उन्हें खुला चैलेंज देते हुए बोला था कि यदि वह केवल हिंदू का धर्म प्रचार करने के लिए बिहार आ रहे हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेराव कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment