Ducati कंपनी ने बीते मंगलवार को लॉंच की अपनी न्यू सुपरबाइक, क़ीमत इतना कि आ जायें Creta

इटली देश की लोकप्रिय वाहन कंपनी डुकाटी ने पिछले मंगलवार को अपनी न्यू सुपरबाइक मॉन्स्टर एस पी को भारत में लॉन्च कर दी है. जिसका एक्स शोरूम क़ीमत 95 लाख रुपया रखा गया है. जो की एक सुपर बाइक सेगमेंट में बेस्ट प्राइस की बाइक है। डुकाटी ने इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के बाद एक बयान में यह कहा कि इस बाइक में आपको 937cc का इंजन क्षमता वाली इस शक्तिशाली बाइक की बुकिंग उसकी कंपनी के डीलर के ज़रिए की जायेगी। अभी फ़िलहाल कंपनी इसकी तत्काल आपूर्ति भी शुरू कर दी है यह ख़बर मंगलवार को सभी के सामने आया।

न्यू Ducati Monster SP बाइक

Ducati। इंडिया के प्रमुख विपुल चंद्र ने यह बात को सभी के सामने साझा किया इस इस पूरी सवारी को रोमांच को पसंद करने वाले शौकीनों के लिए यह नयी मॉन्स्टर एसपी बाइक को भारत में लॉन्च किया गया है और साथ ही उन्होंने कहा हम इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद करेंगे।

Ducati कंपनी ने बीते मंगलवार को लॉंच की अपनी न्यू सुपरबाइक, क़ीमत इतना कि आ जायें Creta
Ducati कंपनी ने बीते मंगलवार को लॉंच की अपनी न्यू सुपरबाइक, क़ीमत इतना कि आ जायें Creta

जाने आय New Ducati Bike का फ़ीचर्स

इस बाइक की फ़ीचर्स की बात करे तो इस बाइक में 4.3 इंच का कलर TFT इंस्रुमेंट क्लस्टर लगा हुआ है. इसी के साथ थ्री लेवल के साथ कोडिंग ABS टेक्नोलॉजी वाला थ्री राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे. DTC की आठ लेवल DWC के चार लेवल और एड्जेस्टमेंट के तीन लेवल के साथ इस बाइक में लॉंच कंट्रोल भी शामिल है।

पिछले सेगमेंट के डुकाटी की Sp बाइक से ये न्यू मॉन्स्टर sp तीन लाख महँगा है स्पेसिफिकेशन यूनिट में बदलाव की बात करें तो बाइक और पहले से ज़्यादा लंबी हो गई है, और इसका स्ट्रीट और भी ऊँचा कर दिया गया है। कंपनी की ओर से यह भी दावा सामने आया है कि नया स्टेयरिंग डैम्पर तेज़ रफ़्तार और कर्निंग के दौरान बैलेंस में सुधार करता है। यह बाइक इसी मंगलवार को मार्केट में चर्चा का विषय बनी है।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment