बच्चों की रीडिंग के लिए जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, 200kg लोड कैपिसिटी के साथ करें सवारी

ईवी सेक्टर का ग्रोथ वैश्विक स्तर पर देखने को मिल रहा है। पिछले एक दो सालो में बहुत सारे नए कम्पनी और स्टार्टअप्स इस इंडस्ट्री में अपना योगदान दें रहे है। ऐसे में आज बता करने वाले है एक कार्गो इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसकी लोडिंग क्षमत 200 किलोग्राम तक की है। इसके साथ इसमें आपको काफी कस्टमाइज डिजाइन और शानदार लुक के साथ पेश किया गया है। कम्पनी का नाम Trek है। अब जानते है इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से

Trek Electric Cargo Bikes

इस कम्पनी ने ईवी सेक्टर में अपने दो कार्गो इलेक्ट्रिक बाइक Fetch Plus 2 और Fetch Plus 4 के नाम से पेश किए है जिसका इस्तेमाल आप सामान ढोने के लिए यह फैमिली घुमाने के लिए भी कर सकते है। इस कार्गो बाइक में बच्चो के बैठने को जगह दी गई है।

Electric Cargo Scooter Features

इस दोनो कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स और बैटरी पावर पैक का इस्तेमाल हुआ है। आपको बता दे Fetch Plus 2 में 500Wh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। वही इस बैटरी के साथ 250W मोटर को जोड़ा गया है जो 80NM टॉर्क जेनरेट करती है।

इसके अलावा Fetch Plus 4 में रिमूवेबल 750Wh की बैटरी है। दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर घंटे की है। सबसे खास बात Fetch Plus 4 की लोडिंग कैपेसिटी 70kg है और दूसरे कार्गो को लोडिंग कैपेसिटी 200 kg तक की है।

कीमत क्या है

इस इलेक्ट्रिक कार्गो को आप कम्पनी के ऑफिशल वेबसाइट से बुक कर सकते है। कम्पनी Trek Fetch Plus 2 की कीमत 5999 डॉलर (लगभग 4 लाख 96 हजार रुपये) रखी है जबकि Trek Fetch Plus 4 की कीमत (लगभग 7 लाख रुपये) है। 

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment