Jio, Airtel का पत्ता साफ! भारत में अब धमाल मचाएगा Musk का सैटेलाइट इंटरनेट

भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में Jio, Airtel का ही बोलबाला है। यदि आप जियो और एयरटेल इंटरनेट यूजर है तो आपको बड़ा झटका लग सकता है। एलॉन मस्क की सैटलाइट इंटरनेट भारत में जल्द ही दस्तक देने जा रही है। Starlink जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल जानकारी…

काफी समय पहले से ही इस सैटलाइट इंटरनेट को भारत में मंजूरी मिलने को लेकर खबर आ रही थी। अब 20 सितंबर को बैठक होने वाली है जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि एलॉन मुस्क के सैटलाइट इंटरनेट starlink को भारत में अप्रूवल मिलेगा या नहीं। आप बता दे कि पहले से ही यह सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं 32 अलग-अलग देश में शुरू हो चुकी है।

Elon Musk Starlink Might offer satellite internet services in India Airtel Jio Tension

ऑफिशियल रिपोर्ट्स की बात करें तो बीते वर्ष स्टारलिंक ने भारतीय दूरसंचार विभाग (DoT) के साथ साटेलाइट (GMPCS) लाइसेंस के माध्यम से ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन के लिए आवेदन किया था। अब इसकी ‘रेगुलेटरी अप्रूवल’ की प्रतीक्षा है। मंजूरी मिलते ही इस सेवाएं को पूरे भारत में शुरू कर दिया जाएगा।

एयरटेल और जियो की हवा टाइट

एन जैसे ही स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट की मंजूरी मिलती है उसके बाद से भारतीय telecom कंपनी एयरटेल और जियो को जोरदार झटका लग सकता है। इन कंपनियों को लाइसेंस प्राप्त करने के बाद, उन्हें दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा प्रदान किये गए सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की खरीद करने की आवश्यकता होगी.

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment