EPFO का बड़ा अपडेट! जानें कब तक खाते में आयेगा PF ब्याज का पैसा…

यदि आप भी पीएफ खाताधारक है और आपके खाते में भी अब तक ब्याज को राशि नहीं आई है तो यह खबर आपके लिए हैं। इस सवाल को लेकर EPFO का बड़ा बयान सामने आया है। खाताधारक अभी तक अपने जमा राशि मिलने के इंतजार में है। अगला वित्त वर्ष शुरू होने वाला है ऐसे में सबकी चिंता लगातार पढ़ते जा रही है।

शिकायत की हुई सुनवाई

काफी शिकायत करने के बाद ईपीएफओ ने ब्याज की राशि ट्रांसफर करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि इस बार पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर 8.1% होगी। इसके अलावा राशि को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चल रही है कुछ समय लग सकता है। खाता धारकों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। उनके पैसे समय पर ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

EPFO new update know the date of pf payment 1
महज़ 35 हज़ार में खरीदें Hero HF Deluxe Electric, 150 KM के मिलेगी रेंज..

PF नियमों में हुआ बदलाव

इसके अलावा एक फरवरी 2023 से देश के आम बजट पेश होने के साथ ही पीएफ के नियमों में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। इस नए बदलाव के बाद पीएफ में जमा पैसों की निकासी पर अब टीडीएस की टैक्स में कटौती करते हुए 30 परसेंट से घटाकर 20 परसेंट कर दिया गया है। ऐसे में ग्राहकों को लगातार फायदा ही दिख रहा है।

आपको बता दें कि किसी भी कर्मचारी की सैलरी पर 12 परसेंट की कटौती इपीएफ अकाउंट में की जाती है। आपको इन पैसों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए सरकार के तरफ से कई प्रकार के विकल्प दिए गए हैं।

कीमत बस 60 हजार, Hero की ये बाइक माइलेज और स्टाइल में है बेहतर

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment