फ्रिज में क्यों लगा होता है यह सीक्रेट बटन! Button दबाने से घबराते हैं लोग

आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक फ्रिज है। फ्रिज हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन चुका है। घरों में खाने को प्रेस रखने के लिए हम लोग ज्यादातर फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य रूप से घरेलू इस्तेमाल के लिए सिंगल डोर फ्रिज ही सभी के पास होते हैं। फ्रिज से जुड़े कुछ ऐसे भी तथ्य हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे। इस पोस्ट में लिए हम जानते हैं फ्रिज में लगे हुए एक सीक्रेट बटन के बारे में और यह भी जानेंगे कि आखिर उसे दबाने से लोग इतना ज्यादा घबराते क्यों है।

जानें फ्रिज में लगे सीक्रेट बटन के बारे में…

जब भी आप फ्रिज को ओपन करते होंगे आपने एक छोटा सा व्हाइट कलर का बटन रेगुलेटर के पास जरूर देखा होगा। लेकिन कभी आपने सोचा है या फिर जाना है कि आखिर इस बटन को क्यों यहां पर दिया गया है, आखिर इस बटन का क्या काम है। आई इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानता है…

Fridge defroast Button working

दरअसल इस पोस्ट में हम जिस सीक्रेट बटन की बात कर रहे हैं उसे बटन का नाम डिफ्रास्ट बटन होता है। यह खास तौर पर सिंगल डोर फ्रिज में की बिल्ड होने के बाद उसे पिघलने का काम करती है। यदि आपके फ्रिज में ज्यादा बर्फ जम जाए फिर ऐसे में इसके कार्य क्षमता पर असर होता है और बिजली की खपत भी अधिक बढ़ जाती है।

Airtel 99 रूपया वाला अनलिमिटेड प्लान ने सबको चौंकाया

डिफ्रोस्ट बटन का क्या काम होता है

बस इसी समय कम आता है यह डिफ्रास्ट बटन आप इसे अंदर की तरह खुश कर दीजिए कि अपने आप सिचुएशन बैलेंस होने के बाद वापस बाहर निकल आता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी खबर नहीं होती है और वह फ्रिज के बर्फ को पिघलने के लिए में स्विच इन ऑफ कर देते हैं। जब आप फ्रिज में इस लगे डिफ्रास्ट बटन को दबा देते हैं फिर आवश्यक समय के बाद अपने आप व सही से वर्क करना शुरू कर देता है।

IRCTC टूर पैकेज! सस्ते में करें माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से होगी सैर

एक्सपर्ट्स की सलाह

एक्सपर्ट्स की माने तो फ्रीज में डिफ्रास्ट बटन का इस्तेमाल करना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि फ्रॉस्ट का लेयर फ्रिज में एनर्जी एफिशिएंसी को काम करता है फ्रिज में बर्फ के जमने से इसकी कार्य क्षमता पर भी असर होती है जिसके परिणाम स्वरूप ज्यादा ऊर्जा का खपत करेगा।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment