Gas Cylinder New Update: मंत्रालय से मिली मंजूरी! अब मात्र ₹587 में मिलेगा गैस सिलेंडर

Gas Cylinder New Update Rate: गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका मिलने वाला है किसी एक बार फिर से मोदी सरकार सिलेंडर के ऊपर सब्सिडी पढ़ाने जा रही है। इस नई खबर को सुनने के बाद आपका खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रसोई गैस का इस्तेमाल हर एक घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है और ऐसे में इसका महंगा होना हर फैमिली वालों के लिए बहुत ही परेशानी भरा काम है।

लगातार देश में महंगाई पढ़ते जा रही है ऐसे में डीजल पेट्रोल के साथ-साथ कुकिंग गैस भी मांगा होते जा रहा है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि अब गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट आने वाली है। सरकार इस पर डबल सब्सिडी देने जा रही है। घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी अपडेट मानी जा सकती है।

lpg-gas-cylinder-price-today-24-may

मुफ्त सिलिंडर करें आवेदन

आज के समय में गैस सिलेंडर की कीमत एक ग्यारह सौ के भी पार पहुंच चुकी है। ऐसे में गरीब परिवार के साथ खाना बनाने की गैस को लेकर काफी ज्यादा अड़चनें सामने आ रही है। सरकार द्वारा जारी किए गए नए रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि अब आपको गैस सिलेंडर मात्र ₹587 में मिलेगा।

हालांकि इस अपडेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। यह खबर सोशल मीडिया पर जारी किया गया रिपोर्ट के अनुसार तैयार किया गया है। अब आप गैस सिलेंडर को सस्ते दामों में अपने मोबाइल फोन से आराम से बुक कर सकते हैं। बुकिंग करने के साथ ही आपके पास डबल वेरिफिकेशन सब्सिडी का s.m.s. ही प्राप्त हो जाएगा।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment