सिर्फ 500 रुपये लगाकर हर महीने कमाए 50 हज़ार, ऐसे करें बिज़नस की शुरुआत

आज के जमाने मे हर कोई एक मोटी रकम कामना चाहता है पर समझ नही आता कैसे कमाए। हर जगह नौकरी और रोजगार के लिए मारामारी ही दिखती है। ऐसा में बिज़नेस करना ही एक उपाय दिखता है। पर बिज़नेस में भी सोचना होता है कि बिज़नेस क्या का करें।

WhatsApp Group Join Now

लोगो का मानना है कि बिज़नेस शुरू करने में काफी ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है पर ऐसा नही है। आज के इस पोस्ट में माध्यम से हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करने वाले है जिसमे आप मामूली इन्वेस्टमेंट करकर लाखों में कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

कैसे करें बिज़नस की शुरुआत?

यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे घर के कोई भी सदस्य आसानी से कर सकते है। साथ ही इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की भी जरूरत नही होगी। इस बिज़नेस को आप अपने घर के एक रूम से भी कर सकते है।

ginger-garlic-paste-business-ideas-plan-hindi

हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह बिज़नेस है लहसुन, मिर्च और अदरक का पेस्ट बनाने का बिज़नेस। लहसुन, मिर्च और अदरक का पेस्ट बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो सालो बाहर आसानी से चल सकते हैं आप आप एक मोटी रकम कम सकते है।

WhatsApp Group Join Now

बिज़नेस में इस्तेमाल होने वाली जरूरी सामना

  • पल्पिंग मशीन (Pulping Machine)
  • स्किन पीलिंग मशीन (Skin Peeling Machine)
  • वाटर जेट वाशर (Water Jet Washer)
  • क्रशर मशीन (Crusher machine)
  • स्टेनलेस स्टील टैंक (Stainless steel tank)
  • पैकेजिंग मशीन (Packaging machine)
  • वेटिंग मशीन (weighing machine)

लहसुन, मिर्च और अदरक का पेस्ट बनाने के बाद मार्केट अनुसार आप इसके छोटे या बड़े पैकेट में पैक कर सकते है। साथ ही यह पेस्ट करीब 6 से 8 महीने तक खराब भी नही होता है और आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है।

कहाँ और कैसे बेचे ?

इस लहसुन, मिर्च और अदरक का पेस्ट को आप अपने लोकल मार्किट यार नज़दीकी मार्किट में बेच सकते है। इसके साथ ही आप होलसेल दुकान को भी बेच सकते है और मुनाफा कमा सकते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप गाँव के साथ साथ शहरों में भी आसानी से कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

लागत और कमाई

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करना होगा जो 1000 से 5000 तक हो सकती है। साथ ही एक कुछ एक्स्ट्रा खर्च भी आ सकते है। इसके अलावा कमाई आपके क़्वालिटी और क्वांटिटी ओर भी निर्भर करती है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस बिज़नेस को करते है वो लोग महीने का 40 से 50 हज़ार आसानी से कमा सकते है। अगर आपको और ज्यादा कमाना है और और मेहनत करना होगा और मार्किट वैल्यू बनाना होगा।

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment