Hero Glamour अपडेटेड वर्शन: बिना झंझट कर सकेंगे लंबी दूरी का सफर

आजकाल एडवांस्ड फीचर्स वाले बाइक का ही जमाना है जो दिखने में शार्प और दमदार माइलेज से लैश हो। ऐसे में टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी Hero ने अपने दमदार बाइक ग्लैमर को नए वैरिएंट में पेश किया है। इसमें आपको पहले से बेहतर स्मार्ट फीचर्स और स्पेकोफिकेशन मिलते है। कम्पनी ने नए वैरिएंट बाइक का नाम Hero Glamour Xtech रखा है।

Hero Glamour Xtech Bike

यह ग्लैमर बाइक का ही अपडेटेड वर्जन है जिसे कंपनी ने मोडिफाई कर इसे पुनः ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। इसमें पहला से बेहतर एलईडी लाइट्स लगाए गए है।इसका डिजाइन भी पहले से काफी बेहतर किया गया है और आरामदायक सीट बनाया गया है। इसमें आपको 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है।

Hero Glamour Xtech 1

इंजन और ट्रांसमिशन

इस सुपर मोडिफाइड बाइक में आपको 125cc सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। अब यह अपडेटेड वर्जन पहले से मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज ऑफर करती है।

कीमत मात्र इतनी

अगर इसकी कीमत के बारे में बात करे तो कम्पनी इस बाइक की भी दो वैरिएंट मार्केट में लॉन्च की है जिसके कीमत कम्पनी ने अलग अलग रखे है। पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपये एक्स शोरूम है और दूसरे डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये एक्स शोरूम है।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment