Honda 6G में मिलेंगे कमाल के फिचर्स, सस्ती कीमत के साथ बेहतर रेंज

होंडा स्कूटर्स के मामले में सबसे टॉप पोजीशन पर है। आपको बता दें कि होंडा 6G एडिशन में बेहद कमाल के जबरदस्त फीचर मिलने वाले हैं। बीते दिन ही होंडा ने अपने shine 100 को मार्केट में उतारा है। होंडा अपने 6g स्कूटर को अपडेटेड फिचर्स के साथ तैयार किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…

बेहतरीन फिचर्स से है लैस

होंडा के द्वारा लॉन्च किए जा रहे इस स्कूटर में key less सिस्टम का इस्तेमाल होना है। इसके साथ ही इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन दिया जा रहा है। स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे लेटेस्ट फिचर्स को भी जोड़ा गया है।

Honda 6G relaunched with smart features

शनदार कीमत में उपलब्ध

वही दुसरी तरफ Honda Activa 7G में कुछ भी नए बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें फिलहाल केवल एनालॉग डिस्प्ले हैं जिसका राइवल जुपिटर ZX स्मार्ट कनेक्ट मॉडल है। भारत में सबसे ज्यादा सेल होने वाली मॉडल Honda 6G है। अपग्रेड वर्जन के बाद इसकी कीमत 85,000 रुपए से लेकर 90,000 रुपए के बीच हो सकती है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment