Honda Activa H-Smart: खुद से होगा लॉक-अनलॉक, शुरुआती कीमत 74,536 रुपये

Honda Activa H-Smart Scooter: होंडा कंपनी ने अब तक का सबसे एडवांस और हाईटेक फीचर्स वाला स्कूटर लॉन्च कर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। कम्पनी का यह पहला हाईटेक स्कूटर है। कम्पनी ने अपने 2023 Activa 6G को लॉन्च किया है। इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल है। कम्पनी का यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और कंपनी ने अपडेटेड वर्जन का नाम Honda Activa H-Smart रखा है।

कई वर्जन में किया गया लॉन्च

आपको बता से कम्पनी ने इसे तीन ट्रिम में लॉन्च की गई है और तीनों की कीमत अलग-अलग है। स्कूटर के न्यू जनेरेशन मॉडल को तीन ट्रिम ऑप्शंस – स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में पेश किया गया है।

मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स

2023 Honda Activa H Smart 2

कम्पनी का ऐसा दावा है की यह स्कूटर कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। सबसे पहला यह स्कूटर कार की तरह इसमें भी एडवांस्ड चाबी का इस्तेमाल कर लॉक और अनलॉक किया जाएगा। इसके अलावा इसमें 110 सीसी PGM-FI इंजन मिलता जो OBD2 के अनुरूप है।

यह एडवांस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है जो लीनियर पावर जेनरेशन सुनिश्चित करता है। इसके अलावा यह इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है। स्कूटर 12-इंच के फ्रंट एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी दिया गया है।

क्या है कीमत

कम्पनी ने इसे तीन वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है जो स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट वैरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये एक्स शोरूम रखा है।

राजनीतिक विज्ञान से स्नातक कर कंटेंट राइटिंग किया है। महीनों तक फ्रीलांस करने के बाद अब vyaparkaro वेबसाइट पर ऑटो बीट और बिज़नस की खबरें लिखते हैं। लोग इंटरनेट पर सच्ची खबरें पढ़ें ऐसा इनका मकसद है।

Leave a Comment