आपको सभी को बता दे की भारतीय ऑटो सेक्टर दिन प्रतिदिन इतनी तेजी से ग्रोथ पे है की आप सोच भी नहीं सकते। अभी के वक्त में भारतीय ऑटोमोबाइल से सेक्टर कई अग्रणी देशों के लिस्ट में सामिल हो चुकी है। वही अब भारतीय बाजार में मौजूद वाहनों को अपडेट करने का वक्त आ चुका है। जिसमे आपको आज जानकारी देने वाले है होंडा की एक मॉडल के बारे में जिसे अपडेट करके मार्केट में उतार की तैयारी की जा चुकी है। ये अपडेट बुलेट को सीधे टक्कर देती नजर आएगी।
Honda H’ness CB350 की मॉडल को मिला अपडेट
होंडा की H’ness CB350 बाइक को अपडेट किया गया है। जिसे खासतौर पे दमदार बाइक पसंद करने वाले लोगो के लिए डिजाइन किया गया है। इस बाइक को सबसे पहले इंजन की बात करते है तो इस बाइक में बुलेट जैसी ताकतवर इंजन दिया गया है, जो करीब 355cc की इंजन होने वाली है। इस इंजन को काफी ताकतवर बनाया गया है।

Honda H’ness CB350 बाइक की ताकत और पीक पावर
इस बाइक में दिए गए इंजन की ताकत को थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करे तो इसकी इंजन 20.78 bhp की पावर जेनरेट करने के साथ में 30nm की टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। जो ये साबित करता है की ये बाइक पहाड़ी वाले इलाके में भी बिल्कुल चीते की जैसी तेजी से दौड़ लगा सकेगा। इस बाइक में आपको 5 स्पीड मैनुअल दिए जाते है। जिसके जरिए आप इस बाइक की स्पीड को अपने हिसाब से बढ़ा और घटा पाएंगे।
Honda H’ness CB350 की कीमत
अब बात करते है इस बाइक की सबसे खास टॉपिक जो कि इसकी कीमत होने वाली है। इस बाइक में आपको इतनी ताकतवर इंजन के साथ में इसकी डिजाइनिंग पे भी काफी ध्यान दिया गया है। जिसके हिसाब से इसकी कीमत में भी आपको बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। इसे खरीदने के लिए भारत के बाजार में आपको करीब 2 लाख से लेकर 2.15 लाख रुपए तक एक्सशोरूम कीमत हो सकती है।