Honda की ये 3 इलेक्ट्रिक बाइक मचाएगी तहलका! जानें फीचर्स और कीमत

Honda Electric Bike: कई दशकों से युवाओं के दिलो पर राज करने वाली टू व्हीलर निर्माता कम्पनी Honda ईवी सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत के लिए एक से एक शानदार ई बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रहे है। कम्पनी ने Dax, Cub, और Zoomer के नए इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है। ये तीनों ई बाइक पहले गैस से चलाया जाता था और अब इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर दिया गया है।

honda e bikes 1

ई बाइक की लुक और स्टाइल

Honda कम्पनी ने इन तीनो ई बाइक के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा किया है. हालाकि इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी अपडेट नही किया गया है। कम्पनी ने तीनों ई बाइक को युवाओं के लिए खासकर लॉन्च किया है क्योंकि इस ई बाइक की लुक और स्टाइल हर किसी को पसंद आ जाता है, खासकर युवाओं को। सबसे खास बात कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को कंपनी ने चीन में पेश किया है।

लाइसेंस और कागजात की जरूरत नहीं

कम्पनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को (EB) कैटिगरी में रखा है। इसका मतलब इसे चलाने के लिए किसी प्रकार की लाइसेंस और कागजात की जरूरत नहीं होगी। कम्पनी अपने पुराने मॉडल को ही अपडेट कर इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया है।

टॉप स्पीड, डिजाइन और खूबियां

इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किलोमीटर तक रह सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है। डिजाइन और फीचर्स के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा है कि इनका डिजाइन और खूबियां जेनरेशन Z को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। ऐसा उम्मीद है की कम्पनी बहुत जल्द इसके बारे में और डिटेल्स बहुत ही जल्द साझा कर सकती है।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment