भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए जापानी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑटोमोबाइल बाजार में लांच करने की तैयारी कर चुकी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पहले से मौजूद टीवीएस, ओला और हीरो को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। मैक्सी लुक के साथ शानदार डिजाइन इस स्कूटर में नजर आने वाली है। आइए जानते हैं होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल जानकारी….
Honda PCX Electric Scooter
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। हौंडा ने इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इसमें 4.2 kw की मोटर को जोड़ा गया है।
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। इसकी कीमत करीब 1.45 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।