अप्रैल से बढ़ जाएंगे Hero टू-व्हीलर के दाम, मार्च में ही खरीद लें पसंदीदा गाडी

अगर आप भी हीरो टू व्हीलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 1 अप्रैल 2023 से पहले खरीद ले। क्योंकि यह कम्पनी 1 अप्रैल 2023 से अपने चुनिंदा टू-व्हीलर्स के दाम बढ़ाने वाली है। इसलिए देर न करे और जल्दी खरीदने का प्रयाश करें

Hike Prices From 1st April 2023:

अगर आप भी हीरो मोटोकॉर्प कम्पनी के टू व्हीलर खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है। इस पोस्ट में बात करेंगे कि आखिरकार 1 अप्रैल से एक कंपनी अपनी कुछ गाडियों के दाम में क्यों इजाफा कर रही है। कंपनी के तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं बताया गया है कि कौन से गाड़ियों के दाम बढ़ने वाले हैं।

आखिरकार क्यो बढ़ रहे है इतने दाम

सरकार के नए नियम अनुसार अप्रैल से भारत में नए बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियम अनिवार्य कर दिए जाएंगे। इसलिए कंपनी अपने सारे गाड़ियों को मोडिफिकेशन कर इन सारे नियमों को पालन करने लायक बना रही है। इसे मॉडिफिकेशन करने में करने का काफी अधिक खर्च हो रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपने घर सुंदर गाड़ियों के दाम में 2% की वृद्धि करने को कहा है।

Honda price hike from april 2023 1
अप्रैल से बढ़ जाएंगे Hero टू-व्हीलर के दाम, मार्च में ही खरीद लें पसंदीदा गाडी 3

कंपनी नहीं अभी कहा है कि आम लोगों की जेब पर असर ना पड़े इसके लिए वह खास ईएमआई प्लान और डाउनपेमेंट के साथ लोगों से खरीदने के लिए पेश की है।

क्या है नए ईंधन नियमों का मतलब

नए नियम के अनुसार बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियम भारत में अगले वित्त वर्ष की शुरुआत यानी 1 अप्रैल से लागू कर दिए जाएंगे. इनमें आरडीई से मतलब रियल टाइम ड्राइव एमिशन से है. यहां वाहन चालकों को तय सीमा से ज्यादा ईंधन स्तर पहुंचने पर रियल टाइम जानकारी मिलने वाली है. इसमें वाहनों के साथ एक डिवाइस लगाई जा रही है जो गाड़ियों में जलने वाले ईंधन को मॉनिटर करेगी और ड्राइवर-राइडर को लाइव जानकारी उपलब्ध कराएगी।

सिंगल चार्ज पर मिलेगा 236 Km रेंज, माइलेज में हिट कीमत में फिट!

सरकार ने ऐसा क्यों किया है

सरकार ने इस नियम को सख्ती से पालन करने का देश कंपनियों को दिया है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि पर्यावरण और संसाधन को बचाया जा सके। सरकार पर्यावरण के बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्तर से हरसंभव कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार इलेक्ट्रिक रहकर का प्रसारण काफी जोरों से कर रही हो और खरीदने वालों को सब्सिडी भी से रही है।

किफायती कीमत में सबकी छुट्टी करने आ रहा Honda Activa Electric Scooter

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment