Honda Shine सेकंड हैंड बाइक: इस महंगाई के दौर में यदि आप भी ईंधन के बढ़ते क़ीमत को लेकर परेशान है तो आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है हम आपके लिये Two wheeler के बाइक सेगमेंट में हम आपको 125 cc इंजन वाली बाइक कि लंबी लिस्ट लेके आये है. जो अनेकों वेबसाइट की तरफ़ से पेश की गई है, बाइक में 100cc के सेगमेंट के बाद सबसे ज़्यादा पसन्द आने वाली बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) 125cc की सेगमेंट में एक लोकप्रिय बाइक(मोटरसाइकिल) है. जो अपने समय में सभी के दिलों में राज करता है। क्योंकि इस बाइक की माईलेज काफ़ी शानदार है।
ख़रीदे Honda Shine सेकंड हैंड बाइक
होंडा शाइन को आप सेकंड हैंड ना लेकर नया ख़रीदने के फ़िराक़ में है तो यह shine बाइक नई क़ीमत में आपको शोरूम में 7089 रुपए से लेकर 8000 तक की मिल जाएगी और ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह आपको 10 हज़ार तक की आ जाएगी। मगर आपको यह हमारे आर्टिकल से यह जानकारी मिलेगी की यह होंडा शाइन सेकंड हैंड मॉडल में आपको आधे क़ीमत में मिलेगी ऐसा ऑफर आज तक किसी ने नही बताया होगा।
मात्र 20 हज़ार की क़ीमत लड़की मिल रहा Honda Shine
Second हैंड होंडा शाइन की बात करें तक यह सब बाइक आपको क्विकर,ओलेक्स जैसे बड़ी कंपनियों के ऊपर लिस्टेड मिल जायेगी. जिसमें आपको यह होंडा शाइन 20000 से 25000 तक की मिल जायेगी जो की फुल नए कंडीशन में।
यूज्ड हुआ Honda शाइन पर मिल रहा दूसरा ऑफर
यूज्ड होंडा शाइन पर मिलने वाला दूसरा ऑफर जो की Olx.com वेबसाइट पे है जहां पे 2013 मॉडल होंडा शाइन आपको मात्र 25000 की छोटी क़ीमत में मिल रहा है, इस साईट पे ग्राहक बांधुवों के लिए फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध है।
सेकंड हैंड होंडा शाइन पर मिलने वाला तीसरा ऑफर Quiker वेबसाइट पे मिल रहा है इसकी लिस्ट आपको quiker की वेबसाइट ओर मिल जाएगी जो की कानपुर नंबर वाला 2012 मॉडल है ,जो आपको 20 हज़ार की क़ीमत पे मिल रहा है।
Vayparkaro Team एडवाइस
कोई कंपनी की सेकंड हैंड बाइक लेने से पहेले आपको उस बाइक बेचने वाले का लोकेशन पे जाके इंजन, बॉडी, पार्ट, स्पेयरेस की जाँच ज़रूर कर ले। अगर आप एन सब चीज़ों की जाँच नहीं करते है तो बाइक में जो भी नुक़सान होगी उसकी खर्च आपको उठानी पड़ेगी।