पेश है ₹1 में 6Km चलने वाली Electric स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 120KM रेंज

Hop Leo Electric Scooter: इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के बीच काफी तेजी से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। ऐसे में दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप कंपनी होप लियो ने इन दिनों अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर चर्चा में हैं। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो काफी हाई परफार्मेंस के अलावा बेहतर रेंज देने आई काबिल है।

Hop Leo Electric Scooter Details

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kwh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी यूज किया गया है। जिसे फुल चार्ज होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में 2.2 kwh के BLDC मोटर भी मिलेगी।

Hop Leo Electric Scooter Details

मिलेगी शानदार राइडिंग रेंज

इस स्कूटर की राइडिंग रेंज 120 किलोमीटर है और यह 52 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। इसकी रनिंग कॉस्ट काफी कम है। इसे आप ₹1 के खर्चे में 6KM चला सकते हो। स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों ही पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है।

रेनो इंडिया ने Kwid और Triber पर लागू किया नया ऑफर, सस्ते में कार खरीदने का मौका

क्या होगी कीमत

मात्र ₹97000 की एक्स शोरूम कीमत के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मार्केट से खरीद सकते हैं। ऑनरोड प्राइस में अंतर देखने को मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते हैं।

BMW 520d M Sport: मार्केट में तबाही मचाने लांच हुई, जानें क्या होगी कीमत

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment