जाने KTM Duke 200 BS6 बाइक 1 लीटर पेट्रोल कितना माईलेज देता है

भारत में स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज तो बहुत है। इसे समय इतने स्पोर्ट्स बाइक्स है। समझ नहीं आता कोन सा ले कौन सा ना ले. इसमें लोगो की पहली पसंद KTM 200 Duke BS6 बन जाती है इसमे 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो 10,000rpm पर 24.6bhp और 8,000rpm पर 19.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

यह मोटर छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। मोटरसाइकिल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और अन्य के अलावा Honda Hness 350, Royal Enfield Classic 350, और Suzuki Gixxer SF250 के समान मूल्य सीमा में प्रतिस्पर्धा करती है। ये बाइक परफॉर्मेंस और लुक मैं तो सबसे आगे है।

पर अगर हम बात करें माइलेज कि तो क्या ये आपके उम्मीदो में खड़ी हो पति है? आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में बताएंगे की आखिर KTM 200 Duke BS6 1 लीटर पेट्रोल में कितने का माइलेज देती है।

जाने KTM Duke 200 BS6 बाइक 1 लीटर पेट्रोल कितना माईलेज देता है

जाने 1 लीटर में मिलेगा कितना माईलेज

हाल है में आई KTM 200 Duke BS6 के मालिक ने अपनी बाइक का माइलेज को चेक किया और इसका अनुभव हमारे साथ बाटा है। जिसके बारे मैं हम आपको आज बताएंगे. सज्जन मैं ये बताता हूं कि उनको टेस्ट सहर के काफी ट्रैफिक वाले एरिया में किया है. उन्हें नहीं ये पहले ही अपना मान बनाया लिया था कि स्पोर्ट्स बाइक है तो टेस्ट फुल स्पीड माई करेंगे ना की काम स्पीड मे.

बस उनको नहीं ऐसे ही किया खाली पेट्रोल टंकी में 1 लीटर पेट्रोल डाला या निकल परे शहर के व्यस्त सड़क पे माइलेज टेस्ट करने के लिए। अतं मे उन्होंने KTM 200 Duke BS6 से 37kmp से माइलेज मिला।

आपको बता दे की KTM 200 Duke BS6 बाइक में कंपनी के अनुसार क्लेम्ड माइलेज 33 kmpl है जबकी उस सज्जन को 37kmpl का शानदर माइलेज देखने को मिला, जिस कारण से ये 200cc के सेगमेंट में माइलेज का किंग है इस्स बाइक का कलर और लुक है आपका दिल जितने के लिए काफी है।

इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 13.4 L है, पूरी बाइक के अंदर एलईडी लाइटिंग सिस्टम मौजूद है।ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क शामिल है जबकि सेफ्टी नेट में डुअल-चैनल ABS के साथ आता है।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment