आज के समय में कार तो लगभग सभी के पास है और जिनके पास है वो लोग अपनी कार AC यानि की एयर कंडीशनर चला के ही चलना पसंद करते हैं. पर कई लोगो का ये भी मानना है कि जब आप अपनी कार के AC को एक या उससे ज्यादा देर तक खुला रहता है, तो आपकी कार का पेट्रोल ज्यादा खर्च होता है या काई लोगो का ये भी मन्ना है कि कार को चलाने की क्षमता भी काम जो जाता है. तो क्या सच में AC यानी कि एयर कंडीशनर को 1 घंटा को चलने से कार के पेट्रोल पर ज्यादा फर्क पड़ता है या उसके माइलेज पे कोई फर्क पड़ता है?
क्या Car के माईलेज पर AC ऑन कर के गाड़ी चलानी चाहिए या नहीं
आज कल सभी अपनी कार की AC खोल कर ही चलते हैं और इससे कार की माइलेज पर भी फर्क पड़ता है! और ऐसे बहुत कम देखा जाता है कि कोई अपनी कार की AC बंद करके कार चला रहा हो और जहां तक मेरा मानना है आप भी जब अपनी कार से कहीं जाते होंगे तो AC का इस्तमाल जरूर ही करते होंगे! पर AC ऑन करके गाड़ी चलाने या कड़ी करने से इसके फ्यूल कंसंप्शन पर क्या फर्क पड़ता है? और क्या सच में फर्क पड़ता भी है या नहीं! इस प्रकार के सवाल तो अपने मन नहीं भी एक तो जरूर आए ही होगा।
जब आप अपनी कार का AC ऑन करते हैं तब वो अल्टरनेट एनर्जी का प्रयोग करता है जो कि वो कार के इंजन से ले है! कार के फ्यूल टैंक से इंजन के जारी लेता है।
लेकिन जब तक आप AC चालू नहीं किये तो जब तक अपनी कार ना स्टार्ट कर दे क्योंकि AC के कंप्रेसर से जुड़ी बेल्ट तभी घूमेगी जब इंजन स्टार्ट होगा और इसी के जरिए AC की बैटरी चार्ज होती है इसके बद हमारी AC बिलकुल हमारे घर में लगी AC के जैसा काम करने लग जाता है और इसके करण कार के माइलेज में 6-8 प्रतिशत का फर्क देखने को मिलता है।
पर अगर अपनी गाड़ी को एक जगह खड़ा करके या प्राथमिकी AC करते तो उसकी गाड़ी की पेट्रोल कितना जले और माइलेज मैं जो फ़र्क आएगा वो आपके इंजन की मौजूदा स्थिति से ही पता लगेगा! जैसी की अगर आपकी गाड़ी का इंजन 1000cc का है थो 1 घंटा गाड़ी की एसी ऑन करके रखने से आपका 0.5 से लेकर 1.5 लीटर का पेट्रोल ख़त्म हो सकता है।
गाड़ी कोई सी भी हो उसके माइलेज पर तभी फ़र्क पड़ता है जब आप गाड़ी चला रहे होते हैं या अपनी गाड़ी का सीसा खुला रखते हैं. इसे आपके गाड़ी की रफ़्तार पे फ़र्क पड़ता है और आपकी गाड़ी के ऊपर एक दबाव बनता है जिसके कारण बहुत जल्द ही गरम हो जाता है या पेट्रोल का इस्तमाल ज्यादा करता है।