अगर आप भी इन दिनों बढ़ते पेट्रोल की क़ीमत में उछाल को देखते हुए तंग आ गए हैं और अपनी गाड़ी की माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए उचित मौक़ा है, आजकल सभी अपने बाइक या स्कूटर का माइलेज को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन बाइक की माइलेज बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे की बाइक की कंडिशन अच्छी हैं या नहीं इंजन सही से काम करता है या नहीं क्योंकि इन सभी चीज़ों से भी माइलेज थोड़ी बढ़ती है, यदि आप इन चीज़ों मी जाँच समय से ना करवायें तो माइलेज पूरी डाउन हो सकती है।आपको अपने गाड़ी पर बठने वाले का वज़न, रोड का अस्तर जैसी बहुत कुछ चीज़ों को आपको ध्यान रखना होगा जिससे की आपकी माईलेज में बढ़ोतरी हो। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आप अपनी बाइक या स्कूटर का माईलेज कैसे बढ़ायें।
बाइक या स्कूटर में अच्छे माईलेज के लिए हवा रखे
बहुत बार ऐसा भी देखा गया है कि बहुत से लोग अपने बाइक या स्कूटर पर टायरों में हवा की बिना जाँच किए हुए अपने बाइक या स्कूटर को रोड पे चलाते हैं तो इससे आपका ही घाटा है क्योंकि ऐसे करने से आपकी गाड़ी ज़्यादा पेट्रोल लेगी और आपको आपके गाड़ी में माईलेज भी कम देखने को मिलेगा।
इंजन के फ़िंस का वक्त से सफ़ाई करना
बहुत बार लोगों के बाइक के इंजन फिंस में धूल जमा होती है, जिसके कारण इंजन का कूलिंग रेट कम हो जाता है और इंजन भी ओवरहीटिंग का शिकार हो जाता है। इससे माइलेज कम होती है, इसलिए अपनी बाइक के इंजन फिंस को साफ रखना बहुत जरूरी होता है।
अपनी बाइक या स्कूटर की चैन की साफ़ सफ़ाई टाइम से करें
जी हा यह भी एक कारण हो सकता है जिससे आपकी गाड़ी में आपको माईलेज देखने को ना मिलती हो क्योंकि गाड़ी के चैन में अधिक ऑयलिंग और तनाव के कारण आपको अपने गाड़ी में कम माईलेज देखने को मिलेगा।
यदि सही में आपको अपनी गाड़ी का माईलेज बढ़ाना है तो एयर फ़िल्टर को भी साफ़ रखना होगा
यदि आप एक ऐसी जगह पर गाड़ी चला रहे हैं, जहाँ धूल मिट्टी ज्यादा होती है, तो आपका एयर फ़िल्टर भी गंदा हो जाता है और बहुत से लोग उसे साफ करने के लिए नहीं जाते हैं। इस कारण शुद्ध हवा इंजन तक पहुंच नहीं पाती है और माइलेज कम होने की समस्या होती है।
यदि आपकी भी बाइक में माईलेज कम हो गई हो तो आप भी इन सभी बातों को ध्यान रख कर अपने गाड़ी की जाँच जल्द से जल्द करवा के नहीं तो आपको बहुत से ख़राबियों से सामना करना पड़ेगा।