Reliance Jio ने कुछ दिन महीने पहले ही यह घोसना किया था की रिलायंस जियो देश का सबसे सस्ता लैपटॉप लॉन्च करेगा। और अंततः इसने पहला बजट लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कंपनी ने अपना पहला जियोबुक लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह आम लोगो का बजट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह लैपटॉप, ऐप सपोर्ट के साथ आता है। JioBook Laptop विंडोज पर नहीं चलता यह ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर के साथ आता है।
आपको बता दे की GeM वेबसाइट पर कुछ दिन पहले इस JioBook Laptop को 19,500 रुपए में लिस्ट किया गया था लेकिन अब आप इसे सिर्फ 15799 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा आप बैंक ऑफर के साथ जियोबुक को 15000 रुपये से कम में ले सकते है।
Jio Book Laptop Specification
इस लैपटॉप ऐंड्रॉयड के एक अलग वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है। विंडोज लैपटॉप की तुलना में ऐप्स हैवी और साइज़ में बड़े नहीं होंगे। इसके साथ इस लैपटॉप में 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते है।
अगर डिस्प्ले की बात करे तो लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन 1366 x 768 पिक्सल ऑफर करती है। इसमें क्वालकॉम का पुराना स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लॉन्च किया है। आपको बता दे की इस पुराना स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर को साल 2019 और 2020 में आए कई स्मार्टफोन में किया गया था।
Jio Book Laptop को पावर देने के लिए
5000mAh की बैटरी दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है । जियोबुक लैपटॉप 4G सिम कार्ड, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और HDMI पोर्ट सपोर्ट करता है। साथ में ड्यूल स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डिस्प्ले के ऊपर 2MP वेबकैम दिया गया है। जियोबुक का वज़न करीब 1.2 किलोग्राम है।
Windows पर नहीं चलेगा यह लैपटॉप
कंपनी ने इस लैपटॉप को केवल JioOS पर चलाने की बात कहीं है। कंपनी के अनुसार JioOS को उन बजट डिवाइस को बढ़िया परफॉर्मेंस देने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है जो पावरफुल हार्डवेयर के साथ नहीं आते। सबसे खास बात यह की जियोबुक में थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने केलिए यूजर्स को JioStore पहले से ही इंस्टॉल मिलेगा।
यहां से करे ऑनलाइन बुकिंग
यह लैपटॉप को अभी आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.reliancedigital.in/ से खरीद सकते है। अगर आप इस लैपटॉप खरीदना चाहते है, तो इस https://www.reliancedigital.in/jiobook-nb2112qb-jioos-octa-core-lte-2gb-lpddr4x-32gb-emmc-hd-1-2-kg-29-46-cm-11-6-inch-/p/492337972 लिंक पर क्लिक कर के खरीद सकते है।